Houses Sale 2025: शुरुआती 6 महीने में देश के 8 बड़े शहरों में 1.70 लाख घर बिके, इस मामले में मुंबई से आगे निकला NCR

देश के 8 शहरों में साल के शुरुआती 6 महीनों में 1.70 लाख घरों की बिक्री हुई है।
Houses Sale 2025: देश में रियल एस्टेट बाजार लगातार मजबूत बना हुआ है। साल 2025 की पहली छमाही (जनवरी से जून) में देश के 8 प्रमुख शहरों में कुल 1,70,201 घरों की बिक्री दर्ज की गई है। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 2% कम है, लेकिन इसके बावजूद यह स्थिर मांग का संकेत देता है।
नाइट फ्रैंक इंडिया की ताजा रिपोर्ट बताती है कि प्रीमियम और अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट में लोगों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। खास बात यह रही कि एनसीआर ने इस बार अल्ट्रा-लक्जरी हाउसिंग सेगमेंट में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा बिक्री मुंबई में, चेन्नई में तेजी
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई 47,035 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश का सबसे बड़ा हाउसिंग मार्केट बना रहा। दिल्ली-एनसीआर में 26,795 और बेंगलुरु में 26,599 घरों की बिक्री हुई। चेन्नई अकेला ऐसा शहर रहा, जहां घरों की बिक्री में 12% की सालाना वृद्धि देखी गई। वहीं, कोलकाता में 11% और एनसीआर में 8% की गिरावट दर्ज की गई।
प्रीमियम सेगमेंट में लगातार मांग
साल 2025 की पहली छमाही में प्रीमियम सेगमेंट (1 करोड़ रुपये से ऊपर) के घरों की बिक्री में 17% की वृद्धि हुई। कुल घरों की बिक्री में 49% घर ऐसे रहे, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, जबकि बाकी 51% घर 1 करोड़ से कम कीमत के रहे।
अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट में एनसीआर का दबदबा
इस बार एनसीआर ने अल्ट्रा-लक्जरी मार्केट (10 करोड़ से ऊपर) में मुंबई को पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार,
10 से 20 करोड़ रुपये के सेगमेंट में एनसीआर में 1,055 यूनिट्स की बिक्री हुई।
50 करोड़ से ऊपर की कैटेगरी में 159 घरों की बिक्री हुई।
जबकि मुंबई में 20 से 50 करोड़ के सेगमेंट में 124 घर बिके।
किस रेंज में कितनी बिक्री?
रिपोर्ट के मुताबिक,
₹1 से ₹5 करोड़ की रेंज में 75,042 यूनिट्स बिके।
₹50 लाख से ₹1 करोड़ के बीच 48,972 घरों की बिक्री हुई।
₹50 लाख से कम कीमत वाले 37,796 घरों की बिक्री दर्ज की गई।
