Home Loan Insurance: होम लोन के साथ इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए या नहीं? 5 बातें जानकर खुद लें फैसला

Home Loan Insurance benefits
X

होम लोन का इंश्योरेंस कराना फायदेमंद होता है।

Home Loan Insurance: होम लोन के साथ बैंक आजकल इंश्योरेंस कवर जरूर देती है। ये कवर भले ही गैरजरूरी लगे लेकिन कई बार परिवार के लिए ये एक सुरक्षा कवच के तौर पर काम करता है।

Home Loan Insurance: घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है और होम लोन उस सपने को साकार करने का एक अहम माध्यम है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर भविष्य में कोई अनहोनी हो जाए जैसे कि गंभीर बीमारी, अचानक मृत्यु या नौकरी छूट जाए तो लोन की जिम्मेदारी कौन निभाएगा? ऐसी परिस्थितियों में अगर आपने होम लोन का इंश्योरेंस नहीं लिया है, तो यह कर्ज आपके परिवार पर एक भारी बोझ बन सकता है।

आजकल बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन होम लोन के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर लेने की सलाह दे रहे हैं। यह एक ऐसा सेफ्टी कवच है जो अप्रत्याशित परिस्थितियों में न सिर्फ उधारकर्ता, बल्कि उसके परिवार की वित्तीय स्थिरता को भी सुरक्षित रखता है। ऐसे में समझना जरूरी हो जाता है कि होम लोन इंश्योरेंस क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं।

वित्तीय सुरक्षा की पहली गारंटी

होम लोन इंश्योरेंस उधारकर्ता की मृत्यु या गंभीर बीमारी जैसी स्थिति में लोन की राशि को कवर करता है। इससे परिवार को यह डर नहीं रहता कि वे घर खो देंगे या कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी उन पर आ जाएगी। यह सुरक्षा कवच उस मुश्किल घड़ी में आर्थिक बोझ को हल्का करता है।

बैंकों की शर्तों के अनुरूप

अब कई बैंक होम लोन पास करते समय इंश्योरेंस को एक विकल्प के तौर पर नहीं, बल्कि जरूरी शर्त की तरह शामिल करने लगे हैं। इससे बैंक को भी यह भरोसा रहता है कि अगर उधारकर्ता के साथ कुछ अनहोनी होती है, तो लोन की रकम उन्हें वापस मिल जाएगी। इससे प्रक्रिया दोनों पक्षों के लिए सुरक्षित बनती है।

परिवार की सुरक्षा में अहम भूमिका

अक्सर लोन लेने वाला व्यक्ति परिवार का कमाने वाला सदस्य होता है। अगर उसकी मृत्यु हो जाती है और लोन बाकी रह जाता है, तो परिवार पर कानूनी और आर्थिक दबाव आ सकता है। लेकिन इंश्योरेंस होने पर यह लोन इंश्योरेंस कंपनी द्वारा चुका दिया जाता है और परिवार को घर से बेदखली जैसी नौबत नहीं आती।

प्रीमियम और टर्म में लचीलापन

होम लोन इंश्योरेंस के प्रीमियम लोन राशि, टेन्योर और उम्र के अनुसार तय होते हैं। कई कंपनियां इसे एकमुश्त प्रीमियम में भी उपलब्ध कराती हैं, जिसे लोन में शामिल किया जा सकता है। इससे लोन लेने वाले को अलग से आर्थिक बोझ महसूस नहीं होता।

होम लोन इंश्योरेंस सिर्फ एक अतिरिक्त खर्च नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है, जो भविष्य की अनिश्चितताओं से आपको और आपके परिवार को बचाने का काम करती है। इसलिए होम लोन लेते समय इसका इंश्योरेंस कवर लेना एक स्मार्ट और सुरक्षित फैसला है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story