Highway Infrastructure Share Price: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 70 का शेयर खुलते ही 120 के पार, 70% से ज्यादा का फायदा

Highway infrastructure ipo today listing
X

Highway infrastructure का शेयर आज बाजार में लिस्ट हो गया। 

Highway Infrastructure Share Price: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 12 अगस्त 2025 को जोरदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए।आईपीओ को 316 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। 70 रुपये का शेयर 120 तक गया।

Highway Infrastructure Share Price: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार में एंट्री के साथ ही निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। 12 अगस्त 2025 को कंपनी के शेयर ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 67% प्रीमियम के साथ 117 रुपये और एनएसई पर 60% प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट होकर जोरदार शुरुआत की। यह कीमत आईपीओ प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर से काफी ज्यादा रही।

ग्रे मार्केट में पहले से उम्मीद थी कि ये शेयर करीब 23 रुपये प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। लेकिन शेयर बाजार पर हुई धांसू लिस्टिंग ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया और दोगुना रिटर्न देकर निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी।

आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ निवेशकों के बीच सुपरहिट रहा। यह 316 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो इस बात का सबूत है कि बाजार को कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ की क्षमता पर विकास है।

रिटेल निवेशक: 164.48 गुना सब्सक्राइब

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 473.10 गुना

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 432.71 गुना

यह आईपीओ कुल 130 करोड़ रुपये का था, जिसमें से 97 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 32.48 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जुटाए गए थे।

फंड का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?

कंपनी इस जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर सड़कों, पुलों, और टोल टैक्स जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है। साथ ही यह रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है।

कंपनी की खासियत यह है कि इसने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) तकनीक का इस्तेमाल करके टोल संग्रहण में अपनी अलग पहचान बनाई है।

कितने राज्यों में करती है कारोबार

कंपनी का बिजनेस 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में फैला है।

31 अगस्त 2024 तक: 24 टोल संग्रहण प्रोजेक्ट पूरे, 7 प्रोजेक्ट पर काम जारी

63 EPC प्रोजेक्ट पूरे, 20 प्रोजेक्ट चल रहे हैं

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल आय 504.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 576.58 करोड़ रुपये से 13% कम थी। हालांकि, इस दौरान मुनाफा 5% बढ़कर 22.40 करोड़ रुपये हो गया। यह दिखाता है कि कंपनी मुश्किल परिस्थितियों में भी मुनाफा बनाए रखने में सक्षम है।

(प्रियंका कुमारी)

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से दी गई है। अगर आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इंवेस्टमेंट सलाहकार से सलाह लें। आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए हरिभूमि जिम्मेदार नहीं होगा)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story