HDFC Loan rate: एचडीएफसी बैंक ने घटाईं ब्याज दरें, जानें EMI पर कितना असर पड़ेगा?

HDFC Bank MCLR cut
X

HDFC Bank MCLR cut

HDFC Loan rate:एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 5 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की, जिसका ईएमआई पर सीधा असर होगा और आपकी ई्एमआई कम हो जाएगी।

HDFC Loan rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की। चुनिंदा अवधि पर यह कटौती 5 बेसिस पॉइंट्स (0.05%) तक की गई। इस फैसले का सीधा फायदा उन कर्जदारों को मिलेगा, जिनके लोन इस बेंचमार्क से जुड़े हुए हैं।

इस बदलाव के बाद नए रेट्स 8 सितंबर से लागू हो गए। 6 महीने और एक साल का MCLR अब घटकर 8.65 फीसदी हो गया, जो पहले 8.70 फीसदी था। दो साल का एमसीएलआर भी घटकर 8.70 फीसदी हो गया जबकि पहले यह 8.75% था। ओवरनाइट और एक महीने का एमसीएलआर फिलहाल 8.55% पर बरकरार हैं। वहीं, थ्री मंथ एमसीएलआर 8.60 फीसदी है। तीन साल का MCLR 8.75 फीसदी पर स्थिर है।

ईएमआई पर क्या असर होगा?

इस कदम के बाद होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कई कर्जों की ईएमआई थोड़ी कम होगी। हालांकि, यह राहत सीमित टेन्योर पर लागू है, फिर भी लाखों ग्राहकों को कुछ बचत जरूर होगी।

दो महीने में दूसरी कटौती

गौर करने वाली बात यह है कि एचडीएफसी बैंक ने दो महीने से भी कम समय में दूसरी बार MCLR घटाई है। जुलाई 2025 में बैंक ने 30 बेसिस पॉइंट्स तक की बड़ी कटौती की थी।

क्यों घटाई गई दरें?

यह कदम ऐसे समय आया है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो रेट 5.5% पर स्थिर रखी है। फरवरी 2025 से अब तक आरबीआई रेपो रेट में कुल 100 बेसिस अंकों की कटौती कर चुका। ऐसे में बैंकों पर भी बाजार के हिसाब से लोन रेट एडजस्ट करने का दबाव है।

लोन लेने वालों के लिए राहत

विशेषज्ञों का कहना है कि ब्याज दरों में यह गिरावट लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर है। इससे न केवल मौजूदा ग्राहकों का बोझ घटेगा, बल्कि नए कर्ज लेने वालों के लिए भी माहौल आसान होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story