HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 11.5% बढ़ा, लोन ग्रोथ डबल डिजिट में

HDFC Bank Q3 Results
X

एचडीएफसी बैंक का तीसरे क्वार्टर का मुनाफा बढ़कर 11.5 फीसदी बढ़ गया। 

HDFC Bank Q3 Results: देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक का तीसरे क्वार्टर का मुनाफा बढ़कर 11.5 फीसदी बढ़कर 18654 करोड़ रुपये पहुंचा है। ग्रॉस और नेट एनपीए रेशियो में सुधार हुआ है।

HDFC Bank Q3 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 11.5% बढ़कर 18654 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 16736 करोड़ रुपये था। मजबूत कोर कमाई, अच्छी डिपॉजिट ग्रोथ और स्थिर एसेट क्वालिटी ने नतीजों को सहारा दिया। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव बना रहा।

बैंक की कोर इनकम यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 6.4% बढ़कर 32620 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 30650 करोड़ रुपये थी। इस दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन कुल एसेट्स पर 3.35 फीसदी और इंटरेस्ट-अर्निंग एसेट्स पर 3.51% रहा। बैंक ने संकेत दिए कि मौजूदा माहौल में मार्जिन पर दबाव है, लेकिन ग्रोथ की रफ्तार बनी हुई है।

एचडीएफसी बैंक के अच्छे नतीजे

शेयर बाजार ने भी नतीजों से पहले बैंक पर भरोसा दिखाया। रिजल्ट से पहले एचडीएफसी बैंक का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 0.55% चढ़कर 930.55 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में शेयर 13.7 फीसदी चढ़ा है जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 का रिटर्न 11% से कम रहा।

बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो भी घटा

एसेट क्वालिटी की बात करें तो मोर्चा मजबूत रहा। 31 दिसंबर 2025 तक ग्रॉस एनपीए 35179 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 36019 करोड़ रुपये था। ग्रॉस एनपीए रेशियो घटकर 1.24% पर आ गया, जो पिछले साल 1.42% था। नेट एनपीए 11982 करोड़ रुपये रहा और नेट एनपीए रेशियो 0.42% पर आ गया, जो साल भर पहले 0.46% था।

तिमाही में ऑपरेटिंग खर्च 18770 करोड़ रुपये रहा। अगर नए लेबर कोड के तहत कर्मचारी लाभ से जुड़े अनुमानित 800 करोड़ रुपये के असर को हटाया जाए, तो ऑपरेटिंग कॉस्ट 17970 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 17110 करोड़ रुपये थी। बैंक का कोर कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो 39.2% रहा।

प्रोविजन्स और कंटिन्जेंसीज 2840 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल आधार पर 10% से ज्यादा घटी है। इसमें 1040 करोड़ रुपये के कंटिन्जेंट प्रोविजन की रिलीज का योगदान रहा, जो एक बड़े उधारकर्ता समूह से जुड़ी शर्तें पूरी होने के बाद संभव हुआ। इस रिलीज को हटाकर देखें तो दिसंबर तिमाही में कुल क्रेडिट कॉस्ट रेशियो 0.55% रहा। कुल मिलाकर, एचडीएफसी बैंक ने स्थिर एसेट क्वालिटी और संतुलित ग्रोथ के साथ एक और मजबूत तिमाही दर्ज की है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story