HDFC Bank Q1 results: पहली तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा, डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

HDFC Bank Q1 Results 2025-26 Dividend bonus Share
X

HDFC Bank ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

HDFC Bank ने ₹5 प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बैंक ने ₹18,155 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है।

HDFC Bank Q1 Results 2025-26: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक ने ₹18,155.21 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹16,174.75 करोड़ के मुकाबले 12.24% अधिक है। रिकॉर्ड मुनाफे से गदगद बैंक ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने ₹5 प्रति शेयर (500%) का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया।

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है। वहीं, पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 11 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

1:1 बोनस शेयर का भी ऐलान

डिविडेंड के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक ने अपने निवेशकों को तोहफे के रूप में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।

ब्याज आय और नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़त

अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की कुल ब्याज आय ₹77,470 करोड़ रही है, जो पिछले साल के ₹73,033 करोड़ के मुकाबले करीब 6% अधिक है। इसी तरह, बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 5.4% की वृद्धि दर्ज की गई है और यह ₹31,439 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹29,839 करोड़ थी।

बैंक के अनुसार डिविडेंड और बोनस शेयर का लाभ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके पास रिकॉर्ड डेट पर बैंक के शेयर होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story