हल्दीराम लाएगा Jimmy John’s भारत: Inspire Brands से डील की तैयारी, Subway-Tim Hortons को मिलेगी टक्कर!

Haldirams ready to enter the Western QSR business, talks intensify with Inspire Brands.
X

हल्दीराम वेस्टर्न QSR बिजनेस में एंट्री को तैयार, Inspire Brands से बातचीत तेज।

Haldiram’s ने वेस्टर्न फास्ट फूड में एंट्री की तैयारी तेज कर दी है। Inspire Brands से Jimmy John’s को भारत लाने पर बातचीत शुरू। Subway और Tim Hortons को मिलेगी सीधी टक्कर। जानें डील, QSR प्लान और फूड मार्केट की ग्रोथ।

(एपी सिंह): देश की सबसे बड़ी पारंपरिक फूड सर्विस कंपनी हल्दीराम समूह अमेरिकी रेस्टोरेंट कंपनी इंस्पायर ब्रान्ड्स (Inspire Brands) के साथ बातचीत शुरू की है, ताकि उसकी सैंडविच चेन Jimmy John’s को भारत में लाया जा सके।

हल्दीराम की यह पहल सबवे और टिम हॉर्टन्स जैसी ग्लोबल ब्रांड्स को सीधी चुनौती देगा। फिलहाल, हल्दीराम का रेस्टोरेंट कारोबार लगभग 2,000 करोड़ रुपए का है और देशभर में इसके 150 से अधिक आउटलेट हैं।

हल्दीराम की नींव ग्राहक-केंद्रितता और विकास की सोच पर रखी गई है। साल 1937 से हम युवा और ऊर्जा से भरपूर सोच के साथ आगे बढ़ते आए हैं। उपभोक्ताओं और व्यावसायिक साझेदारों के सहयोग से आज हम भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी अपने उत्पादों को नई पहचान दे रहे हैं।

वर्तमान में हम इंस्पायर ग्रुप के साथ अपनी विस्तृत अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से उनकी सोर्सिंग और पूर्ति नेटवर्क को सहयोग देने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब वे अपने वैश्विक विस्तार को और गति दे रहे हैं।

इस समय, हम इंस्पायर ग्रुप के साथ अपनी व्यापक अंतरराष्ट्रीय मूल्य श्रृंखला के साथ उनकी सोर्सिंग और पूर्ति मूल्य श्रृंखलाओं का समर्थन करने के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं, खासकर जब वे अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार को और गति दे रहे हैं। हमारा मानना है कि यह एक ठोस साझेदारी की नींव है। लेकिन इस समय, अन्य सभी चर्चाएं पूरी तरह से काल्पनिक हैं।“

इंस्पायर ग्रुप के दुनिया के 4 देशों- अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया और यूएई में 2,600 से अधिक आउटलेट हैं। यह अमेरिका की सबसे बड़ी डिलीवरी सैंडविच चेन है, जिसकी सालाना बिक्री करीब 2.6 अरब डॉलर है। इंस्पायर ब्रान्ड्स के पास डंकिन, बास्किन रॉबिन्स, आर्बीज, बफेलो वाइल्ड विंग्स और सोनिक जैसे लोकप्रिय ब्रांड हैं।

इनमें डंकिन और बास्किन रॉबिन्स पहले से भारत में काम कर रहे हैं। हल्दीराम ने दिल्ली-नागपुर के एफएमसीजी कारोबारों का विलय कर हल्दीराम स्नैक्स फूड (प्रा) लिमिटेड के नाम से कपनी बनाई है। FY24 में कंपनी का राजस्व 12,800 करोड़ और मुनाफा 1,400 करोड़ रुपए रहा है। विलय के बाद कुछ हिस्सेदारी बेची थी।

भारत का फूड सर्विस बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है। रेस्टोरेंट उद्योग संगठन NRAI के अनुसार FY24 में इसका आकार 5.69 लाख करोड़ रुपए था, जो वित्तवर्ष 2028 तक बढ़कर 7.76 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story