दुबई एयर शो में तेजस क्रैश का झटका: HAL के शेयर 9% लुढ़के, खरीदें या बनाएं दूरी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

HAL के शेयर 9% लुढ़के, खरीदें या बनाएं दूरी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?
X
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर सोमवार को बड़े झटके के साथ टूट गए। दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने और पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की दुःखद मृत्यु के बाद निवेशकों की भावना पर गहरा असर पड़ा है।

(एपी सिंह) मुंबई। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर सोमवार को बड़े झटके के साथ टूट गए। दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने और पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की दुःखद मृत्यु के बाद निवेशकों की भावना पर गहरा असर पड़ा है। बीएसई पर HAL का शेयर 8.5% गिरकर ₹4,205.25 के स्तर तक आ गया, जो निवेशकों में बढ़ती चिंता का संकेत है। तेजस, HAL द्वारा निर्मित भारत का घरेलू लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, इसलिए इस हादसे का सीधा असर कंपनी की साख और बाजार मूल्य पर देखने को मिला।

हादसे ने बढ़ाया नकारात्मक सेंटीमेंट

टेक्निकल विशेषज्ञों का कहना है कि हादसे ने मौजूदा नकारात्मक सेंटीमेंट को और बढ़ा दिया है। सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन का मानना है कि स्टॉक पहले ही कमजोर संकेत दे रहा था और MACD पर सेल क्रॉसओवर बन चुका था। इस घटना ने आग में घी डालने जैसा काम किया है। जिससे शॉर्ट-टर्म प्रेशर और बढ़ सकता है। वहीं, पिछले कुछ हफ्तों में स्टॉक पहले ही सीमित दायरे में चल रहा था। दूसरी ओर, यथार्थ आधारित विश्लेषण के अनुसार यह एक सेंटीमेंट-ड्रिवन गिरावट है, न कि कंपनी की बुनियादी मजबूती से जुड़ी कोई समस्या।

दीर्घावधि में यह खरीदारी का मौका

आदित्य बिड़ला कैपिटल के विश्लेषक सुरेश प्रजापति के अनुसार इस स्टॉक में सपोर्ट ₹4,350 पर मौजूद है, जबकि ₹5,000 पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा अगर लंबे समय ध्यान में रखकर चलें तो यह गिरावट खरीदारी का अवसर हो सकती है। दुर्घटना की बात करें तो भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि विमान शुक्रवार दोपहर 2:10 बजे के आसपास एक एरियल डेमो के दौरान कम ऊंचाई पर लिए एक तेज मोड़ के बाद विमान तेजी से नीचे आ गया और आग की लपटों में बदल गया। आईएएफ ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है, ताकि दुर्घटना के कारणों की जांच हो सके।

(डिस्क्लेमर : विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव, सिफारिशें और विचार Haribhoomi.com का प्रतिनिधित्व नहीं करते। शेयर बाजार में निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीर होता है। कोई भी निर्णय अपने निवेश सलाहकार के सुझाव से ही करें। )

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story