GST Rate cut: 350 सीसी बाइक की कीमत 15 हजार तक कम हो सकती, EMI पर भी राहत; जानें बैंकों के लोन रेट

GST rate cut bikes: जीएसटी रेट कट के बाद बाइक की कीमतें कम होंगी।
GST Rate Cut: बाइक खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में टैक्स स्लैब में बदलाव किया है, जिससे दोपहिया वाहन अब पहले से ज्यादा किफायती हो जाएंगे। नए जीएसटी रेट 22 सितंबर से लागू होंगे। इससे न सिर्फ बाइक का ऑन-रोड प्राइस कम होगा बल्कि लोन की ईएमआई भी घटेगी।
सरकार ने 350सीसी तक की इंजन क्षमता वाली बाइक पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। यह फैसला बाजार के लगभग 98 फीसदी हिस्से को प्रभावित करेगा क्योंकि ज्यादातर निर्माता इसी सेगमेंट में बाइक बेचते हैं। अब 2 लाख रुपये की बाइक पर जीएसटी घटने के बाद ऑन-रोड प्राइस लगभग 1.84 लाख रुपये रह जाएगा।
350 सीसी से ऊपर महंगी होंगी बाइक
वहीं, 350cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स पर अब 40 फीसदी जीएसटी लगेगा। इसका असर रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों पर होगा, जिनकी 450सीसी और 650सीसी बाइक की बिक्री ज्यादा है। इसका मतलब है कि बड़ी इंजन वाली बाइक्स के शौकीनों को ज्यादा कीमत और भारी ईएमआई चुकानी होगी।
बैंकों के लोन रेट
अगर लोन से बाइक खरीदना चाहते हैं तो अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
एचडीएफसी बैंक-14.5% से शुरू
आईसीआईसीआई बैंक- 10.25% से शुरू
एक्सिस बैंक-10.5% से शुरू
एसबीआई-13.1% से 14.6% तक
अधिकतर बैंक बाइक की ऑन-रोड कीमत का 80 से 100 फीसदी तक लोन देते हैं।
EMI पर क्या असर होगा?
उदाहरण के लिए, 2 लाख रुपये की बाइक पर पहले (28 फीसदी जीएसटी के साथ) 1.80 लाख रुपये का लोन लेना पड़ता था। 36 महीने की अवधि पर 12 फीसदी ब्याज दर के साथ इसकी ईएमआई करीब 5979 रुपये आती थी।
अब जीएसटी घटने के बाद यही बाइक करीब 1.84 लाख रुपये में मिलेगी और 1.66 लाख रुपये का लोन लेना होगा। नतीजा ये कि ईएमआई घटकर लगभग 5514 रुपये रह जाएगी। यानी हर महीने 465 रुपये की बचत।
किसे होगा फायदा
यह कदम खासकर युवा खरीदारों, नौकरीपेशा लोगों और लोअर मिडिल क्लास परिवारों के लिए राहत लेकर आया है। ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में जहां बाइक ही मुख्य साधन है, वहां किसान, छोटे व्यापारी और गिग वर्कर सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
(प्रियंका कुमारी)
