GST 2.0: नवरात्रि के पहले दिन 3 कंपनियों ने बेची 51 हजार कारें; मारुति का तीन दशक का रिकॉर्ड टूटा

GST New tax regime maruti hyundai tata registered record sales
X

जीएसटी 2.0 के बाद नवरात्रि के पहले दिन टाटा,मारुति और हुंडई ने मिलकर 51000 कारें बेचीं। 

GST 2.0 Car sales: गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स रिफॉर्म का असर दिखने लगा है। नवरात्रि के पहले ही दिन कारों की बंपर सेल हुई। तीन बड़ी कार कंपनियों ने एक ही दिन में 51 हजार कार बेचीं।

GST 2.0 Car sales: नवरात्रि के पहले ही दिन कार बाजार गुलजार रहा। देश की शीर्ष तीन कार कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने ऐतिहासिक सेल्स दर्ज कीं। इसकी वजह बना त्योहार का शुभ मौका और साथ ही जीएसटी का नया ढांचा, जिससे भारत में कारों की कीमतें काफी कम हो गईं हैं।

22 सितंबर को अकेले मारुति ने करीब 30000 कारें डिलीवर कीं और 80 हजार से ज्यादा इन्कवायरी आई। कंपनी के अनुसार, पिछले 35 साल में इतना जोरदार रिस्पॉन्स कभी नहीं मिला। मारुति की सेल्स टीम ने बताया कि बुकिंग अब नॉन-फेस्टिव सीजन से 50 फीसदी ज्यादा हैं।

हुंडई ने भी रिकॉर्ड बनाया। कंपनी ने पहले दिन 11000 डीलर बिलिंग्स दर्ज कीं, जो पिछले 5 सालों की सबसे ज्यादा है। वहीं टाटा मोटर्स ने करीब 10 हजार कारें डिलीवर कीं और 25 हजार से ज्यादा लोगों ने कार खरीदने के लिए पूछताछ की।

GST 2.0 में क्या बदला?

नई GST संरचना में छोटी कारों (सब-4 मीटर मॉडल्स) पर अब 18 फीसदी टैक्स लगेगा और कंपंसेशन सेस हटा दिया गया है। पहले इन पर 28 फीसदी GST और 1-3% सेस यानी कुल 29-31% टैक्स लगता था। बड़ी और लग्जरी गाड़ियां अब 40% टैक्स स्लैब में हैं जबकि पहले इन पर कुल 43-50% टैक्स देना पड़ता था। यानी हर सेगमेंट में कीमतें कम हो गई हैं।

मारुति की कारों पर भारी कटौती

एक्सप्रेसो : 1.30 लाख तक सस्ती

ऑल्टो K10: 1.08 लाख तक सस्ती

सेलेरियो : 94100 तक सस्ती

वैगनआर : 79600 तक सस्ती

स्विफ्ट : 84600 तक सस्ती

बैलेनो : 86100 तक सस्ती

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में भी फ्रोंक्स और Brezza पर 1.13 लाख तक की कटौती हुई है।

हुंडई की कारें भी सस्ती

टुसॉन : 2.40 लाख तक सस्ती

वैन्यू : 1.24 लाख तक सस्ती

क्रेटा : 72,145 तक सस्ती

एक्सटर: 89209 तक सस्ती

आई20 : 98,053 तक सस्ती

आई20 एन लाइन : 1.08 लाख तक सस्ती

ग्रांड आई-10 नियॉस : 73,808 तक सस्ती

टाटा मोटर्स का फायदा

टियागो : 1.20 लाख तक सस्ती

अल्ट्रोज : 1.76 लाख तक सस्ती

टायगोर : 1.11 लाख तक सस्ती

पंच : 1.58 लाख तक सस्ती

नेक्सॉन : 2 लाख तक सस्ती

हैरियर : 1.94 लाख तक सस्ती

सफारी : 1.98 लाख तक सस्ती

नवरात्रि ने दी बंपर शुरुआत

त्योहार और टैक्स कटौती का डबल इफेक्ट कार बाजार में साफ दिखा। मारुति, हुंडई और टाटा तीनों कंपनियों ने एक दिन में जबरदस्त सेल्स के रिकॉर्ड बनाए। डीलरशिप्स पर रात तक रौनक रही और कई मॉडल्स की स्टॉक खत्म होने की नौबत आ गई।

मारुति के अधिकारियों का कहना है कि छोटी कारों की मांग 50 फीसदी तक बढ़ गई है। हुंडई का मानना है कि नवरात्रि की शुभ शुरुआत और GST 2.0 की राहत ने बाजार में पॉजिटिविटी फैलाई है। वहीं टाटा मोटर्स ने भी साफ कहा कि ग्राहकों के जोश और पूछताछ की संख्या ने इस बार के फेस्टिव सीजन को बेहद खास बना दिया है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story