GST collections: अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन सिर्फ 4.6%, पिछले 52 महीनों में सबसे धीमी रफ्तार

gst collections october 2025
GST collections: अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये पांच महीने का उच्चतम स्तर है और एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में इसमें 4.6 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 52 महीनों में सबसे धीमी रफ्तार है। केंद्र सरकार ने 1 नवंबर को ये डेटा जारी किया।
जीएसटी कलेक्शन में इजाफा पिछले 4 महीने के उच्चतम स्तर 9.1 फीसदी से लगभग आधी घटकर 4.6 प्रतिशत रह गई जबकि कुल कलेक्शन पिछले महीने के 1.89 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया।
अक्टूबर में भी उच्च अंतर्वाह का सिलसिला जारी रहा, जिससे यह लगातार 10वां महीना रहा जब राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ऊपर रहा। संग्रह पिछली बार मई में 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था।
टैक्स कलेक्शन की धीमी गति जीएसटी व्यवस्था में बदलावों के अनुरूप है। अगस्त में, प्रधानमंत्री ने जीएसटी के स्लैब में बदलाव की घोषणा की थी। 22 सितंबर को, एक बड़े सुधार के तहत, सरकार ने 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को हटाकर और 90 प्रतिशत वस्तुओं पर कम कर लगाकर जीएसटी दरों को और अधिक तर्कसंगत बना दिया।
नेट कलेक्शन 0.6 प्रतिशत बढ़कर 1.69 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि घरेलू राजस्व पिछले वर्ष के समान रहा, जबकि शुद्ध सीमा शुल्क राजस्व 2.5 प्रतिशत बढ़कर 37,210 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर में घरेलू रिफंड में 26.5% और सीमा शुल्क में 55.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। सकल घरेलू राजस्व अक्टूबर 2024 के 1.42 लाख करोड़ रुपये से केवल 2 प्रतिशत बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये हो गया।
भारत के केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि जीएसटी में कटौती आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था को गति देने और अमेरिकी शुल्कों के प्रभाव से बचाने में मदद करेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने भारत के विकास अनुमान को पहले के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया था। अक्टूबर में आईएमएफ ने भी भारत के विकास अनुमान को पहले के 6.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया था।
(प्रियंका कुमारी)
