GST Collection: जीएसटी स्लैब में बदलाव से पहले गुड न्यूज, कलेक्शन 6.5% बढ़ा, 150 दिन में 10 लाख करोड़ आए

gst collection in august 2025
GST Collection: जीएसटी के स्लैब में बदलाव से पहले अच्छी खबर आई है। अगस्त 2025 में देश के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन में मजबूती दर्ज की गई। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 6.5 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 1.75 लाख करोड़ रुपये था।
नेट कलेक्शन की बात करें तो यह 10.7% बढ़कर 1.67 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। हालांकि, इस महीने रिफंड में कमी देखने को मिली। अगस्त 2025 में कुल रिफंड 20% घटकर 19359 करोड़ रुपये रह गया जबकि अगस्त 2024 में यह 24170 करोड़ रुपये था।
जुलाई के मुकाबले कलेक्शन में सुधार
जुलाई में नेट जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा थालेकिन उस समय अधिक रिफंड जारी होने से राजस्व पर दबाव दिखा था। अगस्त में स्थिति सुधरी और राजस्व का ग्रोथ ट्रेंड फिर से ऊपर गया।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच जीएसटी राजस्व कुल 10.04 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान अवधि (9.13 लाख करोड़ रुपये) की तुलना में 9.9% ज्यादा है।
किस राज्य से सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन
राज्यवार कलेक्शन में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा। अगस्त में महाराष्ट्र ने 28900 करोड़ रुपये का संग्रह किया, जो पिछले साल से 10% ज्यादा है। कर्नाटक 14204 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं तमिलनाडु और गुजरात ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और टॉप राज्यों में बने रहे।
2020-21 में जीएसटी कलेक्शन 11.36 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, 2023-24 में यह बढ़कर 20.18 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह न सिर्फ आर्थिक गतिविधियों के मजबूत होने का संकेत है, बल्कि टैक्स कम्प्लायंस में बेहतरी को दिखा रहा। जीएसटी कलेक्शन में लगातार मजबूती यह दिखाती है कि देश में खपत का स्तर स्थिर बना हुआ है और टैक्स कलेक्शन में सुधार की गुंजाइश है।
(प्रियंका कुमारी)
