GST Benefits on cars: टाटा की कारें 1.5 लाख रु. तक सस्ती होंगी, इस कंपनी ने भी 95 हजार तक घटाई कीमत

gst impact on cars
X

जीएसटी सुधारों के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें घटा दी हैं। 

GST Benefits on cars: जीएसटी में हुए सुधार 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे और लोगों तक इसका फायदा पहुंचाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। टाटा मोटर्स के साथ रेनॉ ने भी अपनी कार की कीमतें घटाने का फैसला किया है।

GST Benefits on cars: केंद्र सरकार के हालिया जीएसटी कटौती फैसले का असर अब नजर आने लगा है। जीएसटी में हुए बदलाव 22 सितंबर से अमल में आएंगे लेकिन अभी से बाजार ने इस फैसले के लिए तैयारी शुरू कर दी। दो बड़ी ऑटो कंपनियां टाटा मोटर्स और रेनॉ इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है।

दोनों कंपनियों ने कहा है कि वो जीएसटी 2.0 का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगी, जिससे कारों के दाम अब पहले से काफी कम हो जाएंगे।

रेनॉ की गाड़ियां हुईं सस्ती

रेनॉ इंडिया ने बताया कि अब उसकी गाड़ियां 40000 रुपये से लेकर 96395 रुपये तक सस्ती हो रही। कंपनी के लोकप्रिय मॉडल्स क्विड, ट्राइबर और किगर इस कटौती के दायरे में आएंगे।

  • क्विड अब 4.29 लाख रुपये से शुरू होगी। इसके अलग-अलग वेरिएंट्स पर 40095 से 55095 रुपये तक की कटौती की गई।
  • ट्राइबर की कीमतें 53695 से 80195 रुपये तक घटी हैं।
  • वहीं किगर पर सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जहां ग्राहकों को 96395 रुपये तक की बचत होगी।

रेनॉ के एमडी वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि कंपनी का यह फैसला पूरी तरह ग्राहक-केंद्रित है और इसकी टाइमिंग नवरात्रि से पहले रखी गई है ताकि लोग त्योहारों में नई गाड़ी खरीदने का फायदा उठा सकें।

टाटा मोटर्स ने भी घटाईं कारों की कीमतें

  • रेनॉ के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपने सभी कार और एसयूवी मॉडल्स पर भारी कटौती की घोषणा की है।
  • नेक्सॉन पर सबसे ज्यादा 1.55 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी।
  • हैरियर और सफारी के दाम क्रमशः 1.40 लाख और 1.45 लाख रुपये तक घटाए जाएंगे।
  • टियागो और टिगोर पर 75000 और 80000 रुपये तक की बचत होगी।
  • अल्ट्रोज़ पर 1.10 लाख रुपये तक और पंच पर 85000 रुपये तक का फायदा मिलेगा।
  • वहीं नई कर्व कार भी 65 हजार रुपये तक सस्ती होगी।

क्यों दी जा रही इतनी बड़ी राहत?

दरअसल, हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल कारों पर टैक्स घटाने का ऐलान किया था। पहले इन पर 28% जीएसटी लगता था, लेकिन अब छोटे इंजन (पेट्रोल 1200cc/4000mm और डीजल 1500cc/4000mm) वाली गाड़ियों पर सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा।

कंपनियों का मानना है कि यह फैसला त्योहारों से ठीक पहले ग्राहकों को बड़ी राहत देगा और ऑटो सेक्टर में बिक्री को बढ़ावा देगा। सूत्रों के मुताबिक, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी जल्द ही कीमतों में कटौती की घोषणा कर सकती। अनुमान है कि मारुति की कारें 6 से 9 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story