Groww Share Price: ग्रो के शेयर 10% चढ़े, 4 सेशन में मुनाफा 46 फीसदी; 1 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप

Groww Share Price today news
X

स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेंस गैरेज वेंचर्स के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी। 

Groww Share Price:ग्रो की पैरेंट कंपनी के शेयर लगातार चौथे दिन चढ़े, 10% उछाल के साथ नया हाई बनाया। लिस्टिंग के सिर्फ चार सत्र में शेयर 46% बढ़े और कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

Groww Share Price: स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेंस गैरेज वेंचर्स के शेयरों ने सोमवार को भी जबरदस्त तेजी दिखाई। कंपनी के शेयर लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में उछले और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर नया रिकॉर्ड बना दिया। सोमवार सुबह शेयर 164.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचे, जो पिछले बंद भाव से 10% से ज्यादा की तेजी है।

सुबह 11.30 बजे तक करीब 14 करोड़ शेयर खरीदे-बेचे जा चुके थे, जिनकी कुल वैल्यू 2131 करोड़ रुपये से अधिक रही। इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,00,975 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, यानी कंपनी अब आधिकारिक तौर पर 1 लाख करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

लिस्टिंग के बाद ग्रो के शेयरों में जबरदस्त उछाल

ग्रो की पैरेंट कंपनी ने पिछले बुधवार को स्टॉक मार्केट में एंट्री ली थी। आईपीओ प्राइस 100 रुपये पर था। इसके बाद एनएसई पर लिस्टिंग 112 रुपये पर हुई। पहला दिन 128.85 रुपये (28.85% बढ़त) पर शेयर ने क्लोजिंग दी थी। लिस्टिंग के केवल चार सत्रों में ग्रो के शेयरों ने 46% की शानदार तेजी दर्ज की है। यह प्रदर्शन हाल के आईपीओ में सबसे दमदार माना जा रहा।

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था और इसे 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। लिस्टिंग से पहले 3 नवंबर को कंपनी ने 2,984 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे।

IPO से जुटाए पैसे कहां लगेंगे?

कंपनी ने कहा है कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल- टेक्नोलॉजी डेवेलपमेंट, बिजनेस एक्सपैंशन, प्लेटफॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में किया जाएगा। ग्रो का उद्देश्य अगले कुछ सालों में अपनी डिजिटल वित्तीय सेवाओं को और व्यापक बनाना है।

2016 में शुरू हुई और आज मार्केट लीडर है। बेंगलुरु स्थित ग्रो ने मई 2025 में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे और अगस्त में मंजूरी मिली थी। आज ग्रो, 12.6 मिलियन एक्टिव क्लाइंट्स हैं और 26% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ ये भारत का सबसे बड़ा स्टॉकब्रोकर है। सिर्फ 9 साल में कंपनी ने जिस तरह ग्रोथ दिखाई है, वह भारतीय फिनटेक सेक्टर में नई मिसाल बन रही।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story