Groww Share Price: ग्रो के शेयरों में लगातार 6 दिन की तेजी के बाद 10% की बड़ी गिरावट, जानें क्यों हुआ ऐसा

Groww Share Price today lower circuit: ग्रो के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेंस गैराज वेंचर्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को 6 दिन की लगातार तेजी के बाद टूट गया। यह शेयर 10% लोअर सर्किट लगने के बाद 169.89 पर अटका रहा और 10:15 बजे तक इसी स्तर पर लॉक रहा जबकि निफ्टी-50 मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को कंपनी के 3084721 शेयर ऑक्शन में थे। बाजार में चर्चा है कि कई शॉर्ट सेलर्स यहां फंस गए, जिससे अचानक बिकवाली का दबाव बना।
ग्रो का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बेहद ऊंचा रहा। डेली एवरेज वॉल्य़ूम 51.3 करोड़ रहा है। अबतक की डिलिवरी वॉल्यूम- 61 करोड़ (IPO में ऑफर की गई 66 करोड़ शेयरों के मुकाबले) यह दिखाता है कि लिस्टिंग के बाद करीब सारे फ्री-फ्लोट शेयर कई बार हाथ बदल चुके हैं।
लिस्टिंग से अब तक 29 फीसदी का इजाफा
बिलियनब्रेंस गैराज वेंचर्स का स्टॉक 12 नवंबर को 114 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जो 14 फीसदी प्रीमियम था। इश्यू प्राइस 100 रुपये तय किया गया था। लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर में 29.3 फीसदी की बढ़त आ चुकी है। हालांकि आज यह तेज गिरावट के साथ रुका।
IPO से जुटाए गए पैसे का कहां इस्तेमाल होगा?
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला समर्थित यह फर्म अपने IPO से जुटाई गई नई पूंजी का उपयोग करेगी। मार्जिन ट्रेडिंग बढ़ाने के अलावा अनसिक्योर्ड लेंडिंग विस्तार में, वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस मजबूत करने में, जरूरत पड़ने पर इनऑर्गैनिक ग्रोथ होगा। आईपीओ 6,632.3 करोड़ का था, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे। यह इश्यू 1.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके एंकर निवेशकों में एडीआईए और गर्वनमेंट ऑफ सिंगापुर जैसी बड़ी संस्थाएं शामिल थीं।
तेजी की लंबी दौड़ के बाद आज की गिरावट निवेशकों को संकेत देती है कि हाइपर-वॉल्यूम ट्रेडिंग के बीच शेयर में उतार-चढ़ाव तेज रह सकता है।
(प्रियंका कुमारी)
