Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोने और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम लुढ़के

हफ्ते  के पहले दिन सोने और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम लुढ़के
X
सप्ताह के पहले दिन सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के दाम नीचे आ गए हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 125980 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 115490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के दाम नीचे आ गए हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 125980 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 115490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी इसी तरह की गिरावट दिखी, जहां 24 कैरेट सोना 125830 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट करीब 115340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। इसका मतलब यह है कि पूरे देश में भाव लगभग एक जैसी दिशा में चल रहे हैं यानी सभी जगह हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।

एक हफ्ते में कुल मिलाकर महंगा हुआ सोना

हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि पिछले एक हफ्ते में सोना कुल मिलाकर महंगा ही हुआ है- इस दौरान 24 कैरेट में 760 रुपए और 22 कैरेट में लगभग 700 रुपए की मजबूती देखने को मिली है। इसका मतलब यह है कि अल्पकालिक गिरावट के बावजूद दीर्घकालिक ट्रेंड अब भी ऊपर की ओर ही है। यही वजह है कि निवेशक इसे करेक्शन यानी अस्थायी गिरावट के रूप में देख रहे हैं, न कि बड़ी कमजोरी के रूप में। अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतें सोने के घरेलू भावों को काफी प्रभावित करती हैं।

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

ग्लोबल मार्केट में अभी हाजिर सोना लगभग 4061 डॉलर प्रति औंस के आसपास है, जो यह संकेत देता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। जब वैश्विक बाजार में डॉलर मजबूत होता है या ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद बढ़ती है, तब सोने के दाम पर दबाव आता है। यही चीज आज की गिरावट के पीछे भी दिखाई पड़ रही है। चांदी की बात करें तो इसके दाम 163900 रुपए प्रति किलो तक फिसल गए हैं। एक हफ्ते में करीब 5000 रुपए की गिरावट बताती है कि चांदी पर सोने की तुलना में ज्यादा प्रेशर है। विदेशी बाजार में इसका वायदा भाव 49.56 डॉलर प्रति औंस है।

ये हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125980 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115490 रुपए प्रति 10 ग्राम है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता वर्तमान में 22 कैरेट सोने की कीमत 115340 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125830 रुपए प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह पुणे और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत 125830 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 115340 रुपए प्रति 10 ग्राम है। हैदराबाद में 22 कैरट सोने की कीमत 115340 है जबकि 24 कैरट की 125830 रुपए प्रति दस ग्राम है। भोपाल में 22 कैरट 10 ग्राम सोने की कीमत 113680 रुपए है, जबकि 24 कैरट का मूल्य 124010 रुपए प्रति दस ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story