Gold-Silver rate Today: सोने की कीमतें में बदलाव नहीं, चांदी 1.70 लाख तक पहुंची; जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

gold silver rate today in india: 18 नवंबर: सोना ₹1000 और चांदी ₹1500 सस्ती, जानें आज के ताज़ा रेट
X

18 नवंबर: सोना ₹1000 और चांदी ₹1500 सस्ती, जानें आज के ताज़ा रेट

Gold-Silver rate Today: 26 अक्टूबर को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 24 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 1,25,620 रुपये पर टिका रहा। वहीं, चांदी चेन्नई, हैदराबाद और केरल में 1.70 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।

Gold-Silver rate Today: दिवाली के बाद लगातार तेजी दिखाने वाले सोने और चांदी के भाव अब कुछ ठहराव पर हैं। 26 अक्टूबर को भारत में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि चांदी कुछ शहरों में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रही।

गुडरिटर्न्स के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 1,25,620 रुपये पर स्थिर है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,15,150 रुपये और 18 कैरेट सोना 94,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका हुआ है। मुंबई में सोने का भाव 24 कैरेट के लिए 1,25,620, 22 कैरेट के लिए 1,15,150 प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी का रेट 1,55,000 रुपये प्रति किलो पर बरकरार है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,25,770, 22 कैरेट 1,15,300 और 18 कैरेट 94,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। दिल्ली में भी चांदी का भाव मुंबई जैसा ही 1,55,000 प्रति किलो दर्ज किया गया।

चेन्नई में सोना 24 कैरेट पर 1,25,450, 22 कैरेट पर 1,15,000 और 18 कैरेट पर 96,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा। यहां चांदी सबसे महंगी रही- 1,70,000 प्रति किलो।

अलग-अलग मेट्रो शहरों में सोने के ताजा भाव

शहर24 कैरेट गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)22 कैरेट गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

मुंबई

125,620

115,150

दिल्ली

125,770

115,300

चेन्नई

125,450

115,000

कोलकाता

125,620

115,150

बेंगलुरु

125,620

115,150

हैदराबाद

125,620

115,150

केरल

125,620

115,150

पुणे

125,620

115,150

वड़ोदरा

125,670

115,150

अहमदाबाद

125,670

115,150

देश के अन्य प्रमुख शहरों में आज चांदी के रेट इस प्रकार हैं:

मुंबई: 1,55,000/किलो

दिल्ली: 1,55,000/किलो

चेन्नई: 1,70,000/किलो

कोलकाता: 1,55,000/किलो

बेंगलुरु: 1,57,000/किलो

हैदराबाद: 1,70,000/किलो

केरल: 1,70,000/किलो

जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद: 1,55,000/किलो

इंटरनेशनल बाजार में रुकावट

वैश्विक बाजार में सोना 9 हफ्तों की तेजी के बाद पहली बार फिसला है। सोमवार को सोना $4,381.21 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था लेकिन अब यह करीब 6 फीसदी गिर चुका है। वहीं स्पॉट सिल्वर भी 0.6% गिरकर $48.65 प्रति औंस पर आ गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े नरम आने और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार में हलचल बढ़ा दी है। हालांकि, इस साल अब तक सोना 55 फीसदी तक की बढ़त दर्ज कर चुका है और इसकी वजह रही भू-राजनीतिक तनाव, सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी और गिरती ब्याज दरों की उम्मीदें।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story