Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत 2000 रुपये गिरी, जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट?

Gold-Silver Price Today: सोना उछला, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
X

Gold-Silver Price Today: सोना उछला, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Gold-Silver Price Today: 17 नवंबर को सोने के दाम 110 रुपये तक टूटे जबकि चांदी की कीमतें भी 2 हजार रुपये घटी। अमेरिकी आर्थिक डेटा और फेड द्वारा दरों में कटौती की कम संभावना से दबाव बढ़ा।

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में सोमवार (17 नवंबर) को गिरावट देखने को मिली। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब गोल्ड रेट नीचे आए हैं। निवेशक इस हफ्ते आने वाले अहम अमेरिकी आर्थिक डेटा का इंतजार कर रहे, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों पर दिख रहा।

गुडरिटर्न्स के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 110 गिरकर 1,24,970 पर पहुंच गया। वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 100 रुपये सस्ता होकर 1,14,550 हो गया। इसके अलावा 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 80 रुपये घटकर 93,730 हो गई।

गिरावट केवल सोने तक सीमित नहीं रही, चांदी की कीमतों में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई। एक किलो चांदी का भाव 2 हजार गिरकर 1,67,000 हो गया। बड़े शहरों में चांदी के रेट भी इसी के अनुसार नीचे आए।

शहर

Price of 24k gold

Price of 22k gold

दिल्ली

Rs 1,25,120/10g

Rs 1,14,700/10g

मुंबई

Rs 1,24,970/10g

Rs 1,14,550/10g

चेन्नई

Rs 1,25,890/10g

Rs 1,15,400/10g

कोलकाता

Rs 1,24,970/10g

Rs 1,14,550/10g

बेंगलुरु

Rs 1,24,970/10g

Rs 1,14,550/10g

जयपुर

Rs 1,25,120/10g

Rs 1,14,700/10g

लखनऊ

Rs 1,25,120/10g

Rs 1,14,700/10g

हैदराबाद

Rs 1,24,970/10g

Rs 1,14,550/10g

क्यों गिर रही हैं गोल्ड-सिल्वर की कीमतें?

स्वतंत्र मेटल ट्रेडर ताई वोंग के मुताबिक, 'कीमती धातुएं इस समय व्यापक बिकवाली की चपेट में हैं। स्टॉक्स, बॉन्ड्स, डॉलर और क्रिप्टो सभी दबाव में हैं। अमेरिकी सरकार के दोबारा खुलने के बाद बाय द रूमर, सेल इट ऑल वाली स्थिति बन गई है।'

एक किलो चांदी की ताजा कीमतें

शहरएक किलो चांदी की कीमत

दिल्ली

Rs 1,67,000

मुंबई

Rs 1,67,000

चेन्नई

Rs 1,73,000

कोलकाता

Rs 1,67,000

बेंगलुरु

Rs 1,67,000

जयपुर

Rs 1,67,000

लखनऊ

Rs 1,67,000

हैदराबाद

Rs 1,73,000

इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा दिसंबर की FOMC बैठक में ब्याज दर में कटौती नहीं करने की उम्मीद बढ़ गई है। इससे भी गोल्ड-सिल्वर बाजार में कमजोरी देखी जा रही क्योंकि उच्च ब्याज दरें सोने की सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग को कम करती हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story