Gold Silver Price Today: उछली चांदी, ₹2.5 लाख के पार पहुंची कीमत, जानिए इस तेजी की क्या है वजह ?

उछली चांदी, ₹2.5 लाख के पार पहुंची कीमत, जानिए इस तेजी की क्या है वजह ?
X
चांदी की कीमत दो दिन में ₹17,000 उछलकर ₹2.5 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई, जबकि सोना ₹1,38,540 पर कारोबार कर रहा है। जानिए वेनेजुएला संकट, अमेरिकी आंकड़ों और निवेशकों की सुरक्षित निवेश रणनीति से जुड़ी पूरी कहानी आसान हिंदी में।

नई दिल्ली। देश के कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंगलवार को चांदी की कीमतों ने नया उछाल दिखाते हुए प्रति किलो ढाई लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी सुबह के कारोबार में 1.50 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गई और करीब ₹2,50,238 प्रति किलो पर पहुंच गई। हैरानी की बात यह है कि सिर्फ दो दिन के भीतर चांदी में ₹17,000 से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है, जिसने निवेशकों का ध्यान फिर से इस धातु की ओर खींच लिया है।

सोमवार को ही चांदी की कीमत में ₹13,500 से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी और यह दिन के उच्च स्तर ₹2,49,900 तक पहुंच गई थी। इससे पहले शुक्रवार को चांदी ₹2,35,873 पर बंद हुई थी। यानी बहुत कम समय में चांदी ने लंबी छलांग लगाई है। इसी के साथ सोने में भी मजबूती बनी हुई है। MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना मंगलवार सुबह करीब ₹420 की बढ़त के साथ ₹1,38,650 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। सोमवार को सोने में ₹2,000 से ज्यादा की तेजी पहले ही आ चुकी थी।

इस तेज़ी के पीछे सबसे बड़ी वजह वैश्विक स्तर पर बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव माना जा रहा है। अमेरिका और वेनेजुएला से जुड़े हालात ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है। ऐसे माहौल में निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाकर सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं। यही वजह है कि इन कीमती धातुओं की मांग अचानक बढ़ जाती है और कीमतों में उछाल देखने को मिलता है। भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में पहले से ही ऊंची बनी हुई हैं। उदाहरण के तौर पर, भारत में 24 कैरेट सोना करीब ₹1,38,850 प्रति 10 ग्राम है, जबकि दुबई में यही सोना लगभग ₹1,12,816 के आसपास है।

आयात शुल्क, टैक्स और अन्य लागतों की वजह से घरेलू बाजार में सोना करीब 23 प्रतिशत महंगा पड़ता है। इसके अलावा अमेरिका से आए कमजोर मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के नरम संकेतों ने भी सोने-चांदी को समर्थन दिया है। माना जा रहा है कि 2026 में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। चूंकि सोना ब्याज नहीं देता, इसलिए कम ब्याज दरों के दौर में इसकी चमक और बढ़ जाती है। चांदी की मजबूती में औद्योगिक मांग और ETF में बढ़ता निवेश भी अहम भूमिका निभा रहा है। कुल मिलाकर, मौजूदा हालात यह संकेत देते हैं कि जब तक वैश्विक अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोना और चांदी निवेशकों के पसंदीदा सुरक्षित विकल्प बने रह सकते हैं।

जानिए इन शहरों में किस भाव बिक रहा सोना ( प्रति 10 ग्राम)

शहर 24 कैरट 22 कैरट

  1. दिल्ली ₹1,38,380 ₹1,26,860
  2. मुंबई ₹1,38,230 ₹1,26,710
  3. कोलकाता ₹1,38,230 ₹1,26,710
  4. चेन्नई ₹1,39,210 ₹1,27,610
  5. बेंगलुरु ₹1,38,230 ₹1,26,710
  6. हैदराबाद ₹1,38,230 ₹1,26,710
  7. लखनऊ ₹1,38,380 ₹1,26,860
  8. पटना ₹1,38,280 ₹1,26,760
  9. जयपुर ₹1,38,380 ₹1,26,860
  10. अहमदाबाद ₹1,38,280 ₹1,26,760
  11. भोपाल ₹1,38,870 ₹1,27,300

(एपी सिंह की रिपोर्ट)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story