Silver Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना, चांदी में भी नरमी, जानिए आज आपके शहर में क्या है कीमत

Gold Silver Price Today 30 December
X

Gold Silver Price Today | 30 December: भारतीय सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है।

भारतीय सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच जानिए आज आपके शहर में सोने और चांदी के ताजा भाव और बाजार का रुख।

Gold Silver Price Today | 30 December: साल 2025 के आखिरी दिनों में भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त हलचल बनी हुई है। पिछले कुछ हफ्तों से सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही थीं, जिससे निवेशकों के साथ-साथ आम ग्राहकों में भी चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि अब इस तेजी की रफ्तार थोड़ी थमती नजर आ रही है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 24 कैरेट सोना अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1,42,300 रुपए प्रति 10 ग्राम से फिसलकर करीब 1,41,800 रुपए के स्तर पर आ गया है। यह गिरावट भले ही मामूली लगे, लेकिन यह साफ संकेत देती है कि ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू हो चुकी है। घरेलू बाजार में आई इस नरमी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। वैश्विक स्तर पर हाजिर सोने की कीमतों में करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और सोना 4,462 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है।

भारतीय बाजार पर पड़ी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट की छाया

चूंकि भारतीय बाजार सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय कीमतों से जुड़ा होता है, इसलिए वहां की कमजोरी का असर यहां भी दिखाई देता है। इसके अलावा डॉलर की मजबूती, ब्याज दरों को लेकर बदलती उम्मीदें और वैश्विक निवेशकों की रणनीति भी सोने की चाल को प्रभावित कर रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव अब भी ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना करीब 1.39 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना लगभग 1.27 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में भी दाम लगभग इसी दायरे में हैं, जिससे यह साफ होता है कि देशभर में सर्राफा बाजार का रुख फिलहाल एक जैसा बना हुआ है।

चांदी के भावों में भी देखने को मिली नरमी

चांदी की बात करें तो इसमें हाल के दिनों में सोने से भी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिल्ली में चांदी 2,40,000 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी, जिसने बाजार को चौंका दिया। हालांकि अब इसमें कुछ नरमी आई है और दाम करीब 2,35,000 रुपए प्रति किलो तक फिसल गए हैं। इसके बावजूद कई शहरों में रिटेल स्तर पर चांदी के भाव अब भी काफी ऊंचे बताए जा रहे हैं, जो मजबूत मांग और सट्टेबाजी की ओर इशारा करता है। कुल मिलाकर, सोना और चांदी दोनों ही अभी भी रिकॉर्ड ऊंचाइयों के आसपास बने हुए हैं, लेकिन हालिया गिरावट यह संकेत देती है कि बाजार अब संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में निवेशकों और खरीदारों के लिए यह समय सतर्कता के साथ फैसले लेने का है, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story