Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में गिरावट जारी, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें लेटेस्ट प्राइस

gold-silver today rate
X

gold-silver today rate: सोने और चांदी की कीमतें घटी हैं। 

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में गिरावट जारी है। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत मंगलवार को 500 रुपये घटी। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है।

Gold-Silver Price Today: जियो पॉलिटिकल टेंशन में आई कमी के कारण अब सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हो रही है। मंगलवार को भी इस कीमती धातु की कीमत गिरी। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये लुढ़ककर 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में यह 100920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 450 रुपये गिरकर 100050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

24 कैरेट गोल्ड 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 101406 रुपये से 2260 रुपये सस्ता हो चुका है। 24 कैरेट सोना का दाम 455 रुपए गिरकर 99168 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोना 99623 रुपए पर था। चांदी की चमक भी मंगलवार को फीकी रही। सफेद धातु एक हजार रुपये टूटकर 114000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले के कारोबारी दिन यह 115000 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 23 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। गोल्ड 76165 रुपये से बढ़कर 99170 रुपये तक पहुंच गया है। यही हाल चांदी का है। चांदी की कीमत भी 86 हजार प्रति किलो से 113620 रुपये तक पहुंच गई। यानी प्रति किलो चांदी कीमत करीब 27 हजार रुपये बढ़ी है।

गिरावट की वजह क्या?

विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक हालात और अमेरिकी डॉलर की चाल ने घरेलू बाजार पर असर डाला है। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शांति वार्ता ने बाजार को राहत दी है। यूरोपीय और नाटो नेताओं की मौजूदगी ने युद्ध खत्म होने की उम्मीद बढ़ाई है, जिससे निवेशकों ने सोने से अपना निवेश कम किया है।

मिराए एसेट शेरखान के प्रमुख (कमोडिटीज एंड करेंसी) प्रवीन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी नियमों में बदलाव और डॉलर-रुपये की कमजोरी ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बनाया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.15% बढ़कर 3337.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, हाल ही में सोने के भाव 3380 डॉलर प्रति औंस से नीचे चले गए क्योंकि निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल संगोष्ठी में होने वाले भाषण और फेड की पिछली बैठक की मिनट्स पर है।

स्पॉट सिल्वर भी 0.19% की तेजी के साथ 38.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट साउमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी हाउसिंग डेटा (बिल्डिंग परमिट्स और हाउसिंग स्टार्ट्स) जारी होने से डॉलर और सोने में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

आम निवेशक पर क्या असर?

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने और चांदी की कीमतों में निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय संकेतों और डॉलर की चाल पर नजर रखनी होगी।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story