Gold Silver Rate Today (28 May 2025): सोना-चांदी के दामों में आया बड़ा उछाल, दिल्ली में 97 हजार के पार पहुंचा 10g गोल्ड; जानें ताजा रेट

बुधवार 28 मई को दिल्ली में 97 हजार के पार पहुंचा 10g गोल्ड।
Gold Silver Rate Today (28 May 2025): देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज, बुधवार 28 मई 2025 को, दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना आज ₹475 की बढ़त के साथ ₹95,627 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इससे एक दिन पहले, यानी 27 मई को इसकी कीमत ₹95,152 प्रति 10 ग्राम थी।
इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली है। बुधवार को एक किलो चांदी ₹1,128 की बढ़त के साथ ₹97,653 पर पहुंच गई। जबकि मंगलवार, 27 मई को चांदी का भाव ₹96,525 प्रति किलो था। आइए अब देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुबंई और मध्यप्रदेश तक के आज (28 मई) के ताजा रेट्स देखें...
दिल्ली से लेकर भोपाल में आज (28 मई) को गोल्ड की कीमत
दिल्ली में सोने की कीमत
- 24 कैरेट गोल्ड- 97,630 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड- 89,500 रुपए प्रति 10 ग्राम
मुंबई में सोने की कीमत
- 24 कैरेट गोल्ड- 97,480 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड- 89,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
कोलकाता में सोने की कीमत
- 24 कैरेट गोल्ड- 97,480 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड- 89,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
चेन्नई में सोने की कीमत
- 24 कैरेट गोल्ड- 97,480 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड- 89,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
भोपाल में सोने की कीमत
- 24 कैरेट गोल्ड- 97,530 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड- 89,400 रुपए प्रति 10 ग्राम
सर्टिफाइड गोल्ड खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें:
BIS हॉलमार्क ज़रूरी है:- BIS (Bureau of Indian Standards) का हॉलमार्क यह सर्टिफिकेशन देता है कि सोना शुद्ध है। बिना BIS हॉलमार्क वाले गहने या सोना खरीदना जोखिम भरा हो सकता है।
HUID (Hallmark Unique Identification Number):- यह 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जैसे AZ4524। हर ज्वेलरी पीस पर यह यूनिक नंबर दर्ज होता है। इससे ट्रैक किया जा सकता है कि सोना कब और कहाँ हॉलमार्क हुआ है।
कैरेट की पुष्टि: हॉलमार्किंग से यह भी पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है (जैसे 22K, 18K आदि)।
कैसे पहचानें असली हॉलमार्क गोल्ड:
हॉलमार्क गोल्ड की पहचान के लिए कोई भी सोने की चीज खरीदनें से पहले इन तीन जरूरी चीजें को चेक करें:
- BIS का लोगो (तीन त्रिकोणों वाला सिंबल)
- शुद्धता का स्तर (जैसे 22K916, 18K750 आदि)
- 6 अंकों का HUID कोड