Gold Price Today: सोना चढ़ा ऑलटाइम हाई पर, 10g की कीमत ₹1.17 लाख के पार; चांदी भी ₹1.45 लाख/ किलो हुई

gold-silver-price-record-high-september-2025
X

30 सितंबर को सोना चढ़ा ऑलटाइम हाई पर।

30 सितंबर 2025 को सोना और चांदी ने अपने नए ऑल टाइम हाई रेट्स छू लिए हैं। 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹1,16,903 तक पहुंच गई है, जबकि चांदी ₹1,45,060 प्रति किलोग्राम पर पहुंची है। जानिए देश के प्रमुख शहरों में आज के सोने-चांदी के ताजा दाम।
Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों ने आज यानी सोमवार (30 सितंबर) को नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 1,449 रुपए बढ़कर ₹1,16,903 तक पहुँच गई है, जो इसे अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचाता है। इसी तरह, चांदी की कीमत भी ₹673 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,45,060 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तेजी ने निवेशकों और जेवरात खरीदारों दोनों के लिए माहौल गर्मा दिया है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के आज के ताजा रेट।

चांदी की ताजा कीमत (30 सितंबर)

आज चांदी की कीमत भी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। सोमवार को एक किलो चांदी की कीमत 673 रुपए बढ़कर 1,45,060 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले ये 1,44,387 रुपए पर थी।

देश के बड़े शहरों में गोल्ड का ताजा रेट

शहर

24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)

जयपुर

₹1,18,460

दिल्ली

₹1,18,460

पटना

₹1,18,360

अहमदाबाद

₹1,18,360

लखनऊ

₹1,18,460

कोलकाता

₹1,18,310

मुंबई

₹1,18,310

भोपाल

₹1,18,360

चेन्नई

₹1,18,480

सोना खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • BIS का लोगो जरूर देखें
  • कैरेट में शुद्धता (जैसे 22K, 18K) जांचें
  • 6 अंकों का HUID नंबर हर गहने पर जरूर हो

ध्यान रहे, सोना सिर्फ एक आभूषण नहीं, एक निवेश है। इसलिए अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए हॉलमार्क गोल्ड ही खरीदें। BIS Care App से जांचें, शुद्धता की पूरी जानकारी पाएं और धोखाधड़ी से बचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story