Gold Price Prediction: सोना-चांदी होंगे और सस्ते? एक्सपर्ट्स ने बताया पूरा कैलकुलेशन, जानें 10g गोल्ड की नई कीमत

Gold silver Price Prediction
X

Gold silver Price Prediction

गोल्ड और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोना 10-15% सस्ता हो सकता है और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 1.15 लाख रुपए तक गिर सकती है। जानें चांदी और सोने की नई कीमत।

Gold Price Prediction: अक्टूबर की शुरुआत में गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के बाद फिलहाल थोड़े समय के लिए थम गया है। MCX पर 10 ग्राम सोना करीब ₹1.21 लाख के लेवल पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमतें भी बड़ी गिरावट के बाद 1.43 लाख रुपये प्रति किलो के लेवल पर बिक रही है। दिवाली के बाद पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली।

19,500 रुपए तक सस्ता होगा सोना

एक्सपर्ट्स के अनुसार, गोल्ड की कीमतों में गिरावट न केवल स्वाभाविक थी बल्कि यह मार्केट के लिए जरूरी भी थी। क्योंकि सोने की कीमतें कुछ ही महीनों में लगभग 75,000 रुपए से बढ़कर 1.30 लाख रुपए तक की रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंच गई थीं। ऐसे में 10-15% तक की गिरावट आना स्वाभाविक था, जिससे सोने की कीमत 1.15 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब हो सकती है।

महेंद्र लुनिया, चेयरमैन, विघ्नहर्ता गोल्ड लिमिटेड का कहना है कि, "सोने की कीमतों में तेजी के बाद अब गिरावट आना जरूरी था। इस गिरावट का सही लेवल 10-15% के बीच होना चाहिए, यानी सोने की कीमत 13,000 रुपए से 19,500 रुपए तक घट सकती है, और फिर यह करीब 1.15 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ सकती है।"

ऊंचे भावों के बाद भी मांग में कोई गिरावट नहीं

इस गिरावट के बावजूद, गोल्ड की मांग मजबूत बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन उच्च कीमतों पर भी खरीदार पीछे नहीं हटे हैं। दशहरे के दौरान steady फुटफॉल देखने को मिला और अगर सोने की कीमतें फेस्टिव सीजन और शादी के सीजन में और कम होती है, तो खरीदारी में और अधित तेजी आ सकती है।

लुनिया ने कहा, " जोरदार तेजी के बाद सोना जब 1 लाख के पार गया, तो निवेशकों ने सोने में निवेश की अहमियत को महसूस किया। चाहे वह गहनें, सिक्के या डिजिटल प्लेटफॉर्म, मांग अभी भी टिकाऊ है। अगर कीमतें थोड़ी और गिरती हैं तो भारत में गोल्ड की खरीदारी और बढ़ सकती है।"

डॉलर का प्रभाव और वैश्विक कारक

वैश्विक दृष्टिकोण में भी बदलाव आया है। अमेरिका सरकार के 27 दिन से लंबित शटडाउन और डोनाल्ड ट्रंप की राजनीतिक स्तिथि ने निवेशकों के मोनबल को प्रभावित किया है।

लुनिया कहते है, "इन घटनाओं के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों को कम करने का दबाव बढ़ सकता है। अगर दरें घटती हैं, तो गोल्ड की मांग फिर से बढ़ सकती है। इन वैश्विक घटनाक्रमों को देखते हुए, मुझे नहीं लगता कि भारत में गोल्ड की कीमतें 1.15 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे जाएंगी।"

इस बीच, मजबूत अमेरिकी डॉलर और रिकॉर्ड रैली के बाद मुनाफा बुकिंग भी गिरावट का कारण बनी है। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले हफ्ते में 6% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले एक दशक में सबसे तेज रही। डॉ. रेनीशा चैनानी, हेड ऑफ रिसर्च, ऑग्मोंट ने कहा, "मजबूत अमेरिकी डॉलर, एशिया में घटती भौतिक मांग और हालिया उच्चतम स्तरों पर मुनाफा बुकिंग के कारण गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि इस गिरावट के बावजूद, गोल्ड का दीर्घकालीन outlook आशावादी है।"

चांदी में भी आई जोरदार गिरावट
चांदी ने भी गोल्ड के रुख को दोहराया है, लेकिन इसमें सोने से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सिल्वर की कीमतों में लगभग 9% की गिरावट आई है क्योंकि व्यापारियों ने हाल की ऊंचाईयों पर मुनाफा बुक किया। अमेरिकी बांड यील्ड्स में वृध्दि और सप्लाई की सहजता ने भावों पर दबाव डाला है।

चैनानी ने कहा, "चांदी की गिरावट गोल्ड की तुलना में तेज रही क्योंकि मुनाफा बुकिंग अधिक बढ़ी है, लेकिन इसके दीर्घकालिक fundamentals मजबूत बने हुए हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर सेक्टर की बढ़ती मांग शामिल है।"

आगे चांदी और सोने की हो सकती है इतनी कीमत

तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, गोल्ड की कीमतें निकट भविष्य में 1.20 लाख रुपए और 1.24 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच समेकित होने की संभावना है। अगर सोने की कीमतों में ब्रेकआउट होता है तो गोल्ड 3-4% तक बढ़ या गिर सकता हैं। चांदी में मजबूत सपोर्ट 1.44 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर है, जबकि रेसिस्टेंस लेवल 1.50 लाख रुपए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story