Gold Investment: 10 साल पहले गोल्ड में 1 लाख का निवेश आज कितना हो गया? रिटर्न जानकर माथा घूम जाएगा

पिछले 10 साल में गोल्ड ने जो रिटर्न दिया है, वो जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।
Gold Investment Return: अगर निवेश में सब्र का फल मीठा होता है, तो सोना इसका सबसे सटीक उदाहरण है। बीते 10 सालों में इस येलो मेटल ने निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न दिए। शेयर और डेट भले ही पोर्टफोलियो की रीढ़ माने जाते हों लेकिन गोल्ड ने बिना ज्यादा शोर के लंबी अवधि में जबरदस्त कमाई कराई है।
24 दिसंबर 2015 को एमसीएक्स पर सोने की स्पॉट कीमत 25148 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। उस समय अगर किसी निवेशक ने सोने में एक लाख रुपये लगाए होते तो वह करीब 40 ग्राम सोना खरीद पाता। अब अगर आज के दिन की बात करें तो एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत बढ़कर 136153 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी। यानी वही, 39.8 ग्राम सोना आज करीब 5.30 लाख रुपये का हो गया है।
10 साल में गोल्ड ने 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया
साफ शब्दों में कहें तो 10 साल में सोने ने करीब 430 फीसदी का रिटर्न दिया है। 1 लाख रुपये की रकम 5 गुना से ज्यादा हो चुकी। यह प्रदर्शन बताता है कि अनिश्चित वैश्विक माहौल, महंगाई और करेंसी में उतार-चढ़ाव के बीच सोना क्यों सुरक्षित निवेश माना जाता।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह रैली एसेट एलोकेशन की अहमियत भी समझाती है। इक्विटी से ग्रोथ, डेट से स्थिरता और सोने से संतुलन, यही मजबूत पोर्टफोलियो की पहचान है। हालांकि, एक्सपर्ट यह भी चेतावनी देते हैं कि सोने की कीमतें सीधी लाइन में नहीं बढ़तीं। बीच-बीच में करेक्शन आना स्वाभाविक है।
2026 में सोने का आउटलुक कैसा रहेगा?
जानकारों के मुताबिक, सोने के मजबूत फैक्टर अभी भी बरकरार हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन, सेंट्रल बैंकों की खरीदारी और ईटीएफ में निवेश इसकी लंबी अवधि की मजबूती को सहारा दे रहे हैं।
2026 में सोने में 10 से 12 फीसदी तक की तेजी की गुंजाइश बताई जा रही है। घरेलू बाजार में भाव 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 4820 डॉलर के आसपास पहुंच सकती। वहीं, अगर रिस्क सेंटिमेंट सुधरता है या ईटीएफ से पैसा निकलता है, तो 15 से 20 फीसदी तक की गिरावट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। निवेशकों के लिए सलाह यही है कि गोल्ड ईटीएफ के जरिए निवेश बनाए रखें और एसआईपी जैसे अनुशासित तरीकों से उतार-चढ़ाव को संभालें।
(प्रियंका कुमारी)
