Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ पर लगातार चौथे महीने निवेशकों का दिल आया, अगस्त में 2190 करोड़ का निवेश

gold etf price
X
गोल्ड ईटीएफ को लेकर निवेशकों में जबरदस्त रुझान है। 
Gold ETF:अगस्त में गोल्ड ईटीफ में 2189 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ। सोने की ऊंची कीमतों पर भी निवेशकों का जोश कम नहीं हुआ।

Gold ETF: भारत में निवेशकों का गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स को लेकर रुझान लगातार चौथे महीने भी बना रहा। पिछले महीने यानी अगस्त में इन फंड्स में शुद्ध निवेश 2189 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जुलाई में यह आंकड़ा 1256 करोड़ रुपये था।

दिलचस्प बात यह रही कि सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद निवेशकों ने मुनाफा बुक करने के बजाय ईटीएफ में पैसा लगाना जारी रखा। अगस्त में एमसीएक्स पर सोने का औसत स्पॉट रेट 99626 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो जुलाई की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा था।

ईटीएफ में निवेश करने से निवेशकों को सोना फिजिकली खरीदने या सुरक्षित रखने की झंझट नहीं उठानी पड़ती। यही वजह है कि गोल्ड ETF को सुरक्षित और टैक्स-एफिशिएंट निवेश विकल्प माना जा रहा। भारत में इस समय 20 से ज्यादा गोल्ड ETF उपलब्ध हैं।

AUM ने बनाया नया रिकॉर्ड

गोल्ड ETF का नेट असेट अंडर मैनेजमेंट अगस्त में बढ़कर 72495 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसमें न सिर्फ नए निवेश बल्कि सोने की कीमतों में इजाफे का असर भी शामिल है।

ग्लोबली भी गोल्ड ETF का जलवा

केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी गोल्ड ETF में जोरदार निवेश देखने को मिला। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, अगस्त में दुनियाभर के गोल्ड ETF में निवेशकों ने 5.5 अरब डॉलर डाले। इसके साथ ही लगातार तीसरे महीने इन फंड्स में इनफ्लो दर्ज हुआ। अगस्त के प्रवाह और सोने की बढ़ी कीमतों के चलते वैश्विक गोल्ड ईटीएफ का कुल AUM 5 फीसदी बढ़कर 407 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में गिरावट

गोल्ड ईटीएफ के मुकाबले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में अगस्त के दौरान गिरावट दिखी। एक्टिवली मैनेज्ड इक्विटी फंड्स में 33430 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह हुआ, जो जुलाई के 42702 करोड़ रुपये से लगभग 22 फीसदी कम रहा।

साफ है कि निवेशकों का भरोसा अभी भी सोने पर बना हुआ है। कीमतों के ऊंचे स्तर पर होने के बावजूद गोल्ड ETF को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मानकर लोग इसमें पैसे डाल रहे हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story