'अडानी ग्रुप पीएम मोदी के विजन के साथ': गौतम अडानी ने कहा- हम 10 साल में पूर्वोतर पर करेंगे 50,000 करोड़ का अतिरिक्त निवेश

gautam adani invest additional 50k cr in north east
X

नॉर्थ ईस्ट ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को संबोधित करते गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ खड़े हैं।

अडानी ग्रुप ने प्रतिबद्धता जताई है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ है। ग्रुप अगले एक दशक में पूर्वात्तर राज्यों के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। यह बात अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इंवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले फरवरी में भी अडानी ग्रुप की तरफ से असम में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया गया था।

गौतम अडानी का संबोधन
राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इंवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि पूर्वोत्तर वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में बोलना सम्मान की बात है। पिछले एक दशक में पूर्वोत्तर की पहाड़ियों और घाटियों में भारत की विकास कहानी का एक नया अध्याय सामने आ रहा है। यह विविधता, लचीलेपन और अप्रयुक्त संभावनाओं पर आधारित कहानी है। यह क्षेत्र अब हमारे सांस्कृतिक गौरव, आर्थिक वादे और रणनीतिक दिशा का स्रोत है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जब पूर्वोतर राज्यों के लिए 'एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट' का आह्वान किया, तो एक तरह से उन्होंने उत्तर-पूर्व को जगाने का काम किया।

हम पीएम मोदी के विजन के साथ
गौतम अडानी ने कहा कि 2014 से अब तक 6.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश, सड़क नेटवर्क को दोगुना कर 16,000 किलोमीटर करने और हवाई अड्डों की संख्या को दोगुना करके 18 करने में पीएम का विजन झलकता है। यह सिर्फ नीति नहीं है, यह आपकी (पीएम मोदी) बड़ी सोच की निशानी है। यह विश्वास प्रणाली की निशानी है। यह सबका साथ-सबका विकास में आपके दृढ़ विश्वास की निशानी है। उन्होंने कहा, हम आपके (पीएम) विजन के साथ हैं। आपके नेतृत्व से अभिभूत और प्रेरित होकर मैं घोषणा करता हूं कि अडानी समूह अगले 10 सालों में पूर्वोत्तर में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा।'

ग्रीन एनर्जी पर खास ध्यान
गौतम अडानी ने आगे कहा कि हमारा ध्यान ग्रीन एनर्जी पर होगा, जिसमें स्मार्ट मीटर, हाईड्रो, पंप स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, सड़कें और राजमार्ग, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स, कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से क्षमता निर्माण शामिल है। लेकिन, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा, हम लोगों में निवेश करेंगे। हर पहल स्थानीय नौकरियों, स्थानीय उद्यमिता और सामुदायिक जुड़ाव को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि यही विकसित भारत 2047 का सार है। अंत में उन्होंने पूर्वात्तर के भाइयों और बहनों को भरोसा दिया कि अडानी ग्रुप उनके सपनों, उनकी गरिमा और उनके भाग्य के साथ खड़ा रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story