Gautam Adani Birthday: पत्नी प्रीति का भावुक पोस्ट, बेटों ने कही दिल छू लेने वाली बातें; जानें AGM के बड़े ऐलान

Gautam Adani Birthday: पत्नी प्रीति का भावुक पोस्ट, बेटों ने कही दिल छू लेने वाली बातें
Gautam Adani 63rd Birthday: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के 63वें जन्मदिन पर उनका परिवार भावुक हो गया। पत्नी डॉ. प्रीति अडानी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिल को छू लेने वाला संदेश साझा करते हुए लिखा, "उद्देश्यपूर्ण जीवन। अटूट मजबूती की भावना। जन्मदिन मुबारक गौतम अडानी। मुझे इस असाधारण यात्रा में आपके साथ चलने पर गर्व है। आप अनगिनत लोगों के जीवन को छूते और प्रेरित करते रहें।"
A life led with purpose. A spirit of unwavering resilience. Happy birthday, @gautam_adani. Proud to walk beside you on this extraordinary journey. May you continue to touch and inspire countless lives. pic.twitter.com/u09LPWnj0J
— Priti Adani (@AdaniPriti) June 24, 2025
इसी तरह बेटे करण अडानी और जीत अडानी ने भी अपने पिता को प्रेरणा और मार्गदर्शक बताते हुए शुभकामनाएं दीं। जीत अडानी ने लिखा, "आपके साथ खड़े होने का गर्व, आपके साए में सुरक्षित होने का एहसास- जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा, आप हमारे सबसे बड़े गुरु हैं।,"
Grateful for you, today and always, dad. Wishing you the happiest birthday @gautam_adani. https://t.co/KmnJgzVPG2
— Karan Adani (@AdaniKaran) June 24, 2025
करण अडानी ने अपने पोस्ट में लिखा, "आज और हमेशा आपके आभारी रहेंगे, पिताजी।,"
AGM 2025 में अडानी का बड़ा ऐलान
Adani Enterprises की सालाना AGM को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम किया। उन्होंने कहा, "शांति मुफ्त में नहीं मिलती, उसे अर्जित करना पड़ता है।"
इस अवसर पर उन्होंने 2022 में किए गए ₹60,000 करोड़ के हेल्थ और एजुकेशन मिशन की प्रगति की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "Adani Healthcare Temples हमारा पहला बड़ा क़दम है-अहमदाबाद और मुंबई में 1,000-बेड वाले वर्ल्ड-क्लास कैंपस बन रहे हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज, वेलनेस जोन और रिसर्च सेंटर होंगे।"
मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी का जिक्र करते हुए गौतम अडानी बताया कि ये सेंटर AI-पावर्ड, फ्यूचर-रेडी और पेशेंट-फर्स्ट होंगे।
गौतम अडानी के जन्मदिन ने एक बार फिर दिखाया कि वे न सिर्फ़ एक कारोबारी लीडर हैं, बल्कि परिवार और समाज दोनों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी हैं। परिवार की भावनाएं और AGM में किए गए सामाजिक संकल्प उनके विज़न को और मजबूती देते हैं।
