FY27 के बजट में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 4.1–4.2% के बीच रखने की संभावना: केंद्र सरकार फिस्कल डेफिसिट की जगह आर्थिक विकास को देगी पहली प्राथमिकता

केंद्र सरकार फिस्कल डेफिसिट की जगह आर्थिक विकास को देगी पहली प्राथमिकता
X
निर्मला सीतारमण। 
केंद्र सरकार ने आने वाले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा कम करने की बजाय आर्थिक विकास को प्राथमिकता देने की तैयारी में है।

(एपी सिंह) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आने वाले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा कम करने की बजाय आर्थिक विकास को प्राथमिकता देने की तैयारी में है। उच्च पदस्थ सरकारी सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार आगामी बजट में FY27 के लिए राजकोषीय घाटा 4.1–4.2% के बीच तय कर सकता है, जो FY26 के 4.4% लक्ष्य से केवल 20–30 बेसिस पॉइंट कम होगा। केंद्र सरकार का मानना है कि वैश्विक चुनौतियों और बाहरी दबावों के बीच विकास को समर्थन देना जरूरी है, इसलिए अत्यधिक तेजी से घाटा कम करना फिलहाल उपयुक्त नहीं है।

कई बाह्य कारक अब भी डाल रहे दबाव

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार FY27 में भारत की ग्रोथ 6% से अधिक तभी जा सकती है, जब अमेरिका अपने टैरिफ को 25% या उससे नीचे ले आए। सरकार को उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इस पर सकारात्मक प्रगति हो सकती है। RBI ने FY26 के लिए GDP में 6.8% वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो FY25 के 6.5% से अधिक है। कई बाह्य कारक अब भी देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव डाल रहे हैं और सरकार को आने वाले सालों में भी विकास का समर्थन जारी रखना होगा।

कैपेक्स को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट

पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) को लेकर सरकार का रुख भी स्पष्ट है FY27 में कैपेक्स मौजूदा स्तरों से कम नहीं होगा। FY26 में कैपेक्स-टू-डीजीपी अनुपात 3.1% रखा गया है, जो FY25 के लगभग बराबर है। अर्थशास्त्री भी सरकार को सलाह दे चुके हैं कि FY27 में भी कैपेक्स में बढ़ोतरी जारी रखी जाए, भले ही राजकोषीय घाटा थोड़ा धीमी गति से कम हो। हाल के वर्षों में केंद्र ने घाटा तेजी से कम किया है FY25 में यह 4.8%, FY24 में 5.6%, और कोविड काल FY21 में 9.2% रहा था।

विकास-स्थिरता के बीच संतुलन पर जोर

विशेषज्ञों का मानना है कि FY27 में घाटा इससे बहुत कम होना मुश्किल है, क्योंकि अधिक गिरावट के लिए कैपेक्स में कटौती करनी पड़ती है, जो सरकार नहीं करेगी। सरकार का लक्ष्य 2031 तक कर्ज-से-GDP अनुपात 50% पर लाना है। FY25 में यह 57.1% था, जो FY26 में 56.1% होने का अनुमान है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, 4.1–4.2% का घाटा लक्ष्य, इस दीर्घकालिक लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में पर्याप्त है। कुल मिलाकर, सरकार विकास और स्थिरता के बीच संतुलन साधते हुए FY27 का बजट तैयार कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story