Flat Insurance: मकान की तरह फ्लैट का भी करवा सकते हैं इंश्योरेंस? जान लें क्या कहता है नियम

flat insurance rules
X

फ्लैट इंश्योरेंस से जुड़ी जरूरी बातें। 

Flat Insurance: फ्लैट खरीदने के बाद अगर आप उसका इंश्योरेंस करना चाहते हैं तो क्या ये संभव है? आइए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी।

Flat Insurance: आज के समय में फ्लैट खरीदना लाखों-करोड़ों की इनवेस्टमेंट है। ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाए जैसे आग लगना, चोरी, भूकंप या जलभराव, तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता है। जिस तरह हम अपनी कार या हेल्थ का बीमा कराते हैं, उसी तरह घर या फ्लैट का भी इंश्योरेंस करवाना जरूरी हो गया है। लेकिन क्या फ्लैट का भी उतना ही प्रभावी बीमा हो सकता है जितना कि स्वतंत्र मकान का?

बहुत से लोग सोचते हैं कि सोसाइटी में रहने वाले फ्लैट्स पहले से इंश्योर्ड होते हैं, लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है। बिल्डिंग का इंश्योरेंस डेवलपर या सोसाइटी करवाता है, लेकिन आपके फ्लैट के अंदरूनी हिस्से, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और निजी सामान की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में फ्लैट इंश्योरेंस आपको आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।

क्या होता है फ्लैट इंश्योरेंस?

फ्लैट इंश्योरेंस एक ऐसा बीमा होता है जो आपके अपार्टमेंट को प्राकृतिक आपदा, आग, चोरी, विस्फोट, दंगे और जलभराव जैसी स्थितियों से सुरक्षा देता है। ये दो तरह का होता है बिल्डिंग इंश्योरेंस (ढांचे के लिए) और कंटेंट इंश्योरेंस (घरेलू सामान के लिए)। आप चाहें तो दोनों एक साथ भी ले सकते हैं।

नियम और शर्तें क्या कहती हैं?

IRDAI (भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) के मुताबिक फ्लैट का बीमा वैध और जरूरी है, खासकर जब उसमें आपकी खुद की संपत्ति हो। कई बार बैंक होम लोन देते समय फ्लैट इंश्योरेंस लेना अनिवार्य भी कर देते हैं। इससे न सिर्फ आपकी संपत्ति सुरक्षित रहती है, बल्कि आपको मानसिक शांति भी मिलती है।

किन चीजों का बीमा हो सकता है?

  • फ्लैट की दीवारें, फर्श और छत
  • फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स
  • गहने और अन्य कीमती सामान (कुछ लिमिट तक)
  • पेंटिंग्स और डेकोरेटिव आइटम्स
  • अग्निकांड या प्राकृतिक आपदा से नुकसान

फ्लैट इंश्योरेंस कैसे लें?

आप इसे ऑनलाइन या बीमा एजेंट के जरिए ले सकते हैं। कंपनियां फ्लैट का क्षेत्रफल, लोकेशन, मंजिल, और फ्लैट की हालत के आधार पर प्रीमियम तय करती हैं। आमतौर पर सालाना 2 से 5 हजार रुपये में अच्छा कवर मिल जाता है।

ध्यान देने वाली बातें

  • बीमा लेते वक्त टर्म्स एंड कंडीशन्स ध्यान से पढ़ें
  • हर वस्तु की वैल्यूएशन सही करवाएं
  • कंटेंट इंश्योरेंस में चोरी या डैमेज प्रूफ रखें
  • पॉलिसी हर साल रिन्यू कराना न भूलें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story