credit card tips: पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्चा कम करना चाहते हैं तो जान लें तरीके

Fuel credit card tips: कैसे कम करें डीजल-पेट्रोल पर होने वाला खर्चा।
Fuel credit card tips: महंगाई के दौर में पेट्रोल और डीजल पर हर महीने होने वाला खर्च लोगों की जेब ढीली कर देता है। 2025 में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। ऐसे में अगर आप अपनी रोज़ाना की यात्रा पर थोड़ी बचत करना चाहते हैं, तो क्रेडिट कार्ड का फ्यूल कैशबैक ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
पेट्रोल पंप पर भुगतान करते समय इन कार्ड्स से न सिर्फ 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलती है बल्कि आपको ट्रांज़ैक्शन वैल्यू पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी वापस मिलते हैं। यानी बिना अपनी ड्राइविंग आदत बदले, आप हर महीने का खर्च कुछ कम कर सकते हैं।
कैसे मिलता है फ्यूल कार्ड पर फायदा?
अधिकतर फ्यूल क्रेडिट कार्ड एक फ्लैट कैशबैक रेट या फिर कुछ खास पेट्रोल पंप चेन जैसे इंडियन ऑयल, बीपीसीएल या एचपीसीएल पर ज्यादा रिवॉर्ड देते हैं। हालांकि इन ऑफर्स पर एक मासिक सीमा (कैप) भी होती है। उदाहरण के लिए 500 से 4000 तक के ट्रांज़ैक्शन पर ही आपको कैशबैक मिलेगा। इसलिए यह ज़रूरी है कि आप लिमिट से ज़्यादा उम्मीद न रखें।
बचत को बढ़ाने के तरीके
हमेशा उसी फ्यूल चेन के पंप पर डीजल या पेट्रोल भरवाएं, जिसके साथ आपका कार्ड को-ब्रांडेड है। छोटे-छोटे ट्रांज़ैक्शन करने के बजाय एकमुश्त पेट्रोल भरवाएं ताकि ऑफर का पूरा फायदा मिले। इस कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ फ्यूल पर करें ताकि कैशबैक और रिवॉर्ड्स आसानी से ट्रैक हो सकें।
2025 में कौन-से कार्ड सबसे बेहतर
इस साल के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प हैं। इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड। इसके अलावा बीपीसीएल एसबीआई ऑक्टेन कार्ड भी आपके खर्चे को कम कर सकता है। एचपीसीएल आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड भी ईंधन पर होने वाला खर्च कम कर सकता है। ये कार्ड फ्यूल खर्च पर 3% से 5 फीसदी तक का कैशबैक और सरचार्ज माफी देते हैं। इनमें से कुछ कार्ड डाइनिंग और शॉपिंग पर भी छूट देते हैं, यानी इन्हें आप पेट्रोल के अलावा अन्य खर्चों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
छिपे हुए खर्च से बचें
कैशबैक का फायदा तभी मिलेगा, जब आप हर महीने का बिल समय पर पूरा चुकाएं। ब्याज या लेट फीस आपके सारे फायदे खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ कार्ड्स में न्यूनतम खर्च की शर्त भी होती है, इसलिए आवेदन से पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें। फ्यूल कैशबैक कार्ड्स सही तरीके से इस्तेमाल किए जाएं, तो वे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते खर्च पर कुछ राहत ज़रूर देते हैं।
(प्रियंका कुमारी)
