Festive Buying Tips: त्योहारों पर खर्चा काबू में कैसे रखें? अपनाएं ये आसान टिप्स और बिना जेब खाली किए मनाएं जश्न

Festive Buying Tips
X
बिना ओवरस्पेंडिंग किए त्योहार कैसे मनाएं। 
Festive Buying Tips: त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में जान लें कि बिना जेब खाली किए जश्न मनाने का तरीका।

Festive Buying Tips: त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका। गणेश चतुर्थी से लेकर दिवाली, क्रिसमस और नए साल तक का वक्त शॉपिंग का होता है। लोग इस दौरान कपड़े, गहने, गिफ्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर काफी पैसा खर्च करते हैं। लेकिन कई बार खर्चे ज्यादा हो जाते हैं और इससे जेब पर बोझ बढ़ जाता है। जानिए कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप त्योहारों का मज़ा भी ले सकेंगे और आपका बजट भी बिगड़ेगा नहीं।

त्योहारों में ऑफर्स और डिस्काउंट देखकर लोग अक्सर जरूरत से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं। इससे बचने का सबसे आसान तरीका है, पहले से बजट तय करना। गिफ्ट, कपड़े, सजावट, खाने-पीने और ट्रैवल जैसी कैटेगरी में खर्च का बंटवारा करें। इससे आप भावनाओं में बहकर फिजूलखर्ची से बच पाएंगे।

जरूरत और चाहत में फर्क करें

खरीदारी से पहले सोचें कि क्या सामान वाकई जरूरी है। जैसे कि पार्टी वियर कपड़े या घर का जरूरी सामान प्राथमिकता में रखें, जबकि लग्ज़री खरीदारी को फिलहाल टाल सकते हैं। फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह ऑफर्स मिलते हैं। खरीदने से पहले दोनों जगह कीमतों की तुलना करना जरूरी है। कई बार लोकल दुकानों पर भी अच्छी डील मिल जाती है।

कैशबैक और रिवार्ड प्वॉइंट्स का करें इस्तेमाल

क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर बैंक अक्सर कैशबैक और रिवार्ड पॉइंट्स देते हैं। त्योहारों में कई ब्रांड्स और बैंकों के बीच टाई-अप होते हैं, जिससे आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट या आसान ईएमआई का फायदा मिल सकता है। ऑफर्स देखकर क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च न करें। अगर आप समय पर बिल का पेमेंट नहीं कर पाए तो ब्याज दरें आपके डिस्काउंट का सारा फायदा खत्म कर देंगी।

त्योहारों के नजदीक आते ही सामान महंगा हो जाता है। कपड़े, गिफ्ट्स और ट्रैवल टिकट पहले से खरीदकर आप पैसे बचा सकते हैं।

बल्क में खरीदारी का फायदा

दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर बल्क में सामान खरीदने से अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं। मिठाइयों, सजावट और गिफ्ट्स पर यह तरीका काफी काम आता है। त्योहार का असली मज़ा परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां बांटने में है, न कि जरूरत से ज्यादा खर्च करने में। थोड़ी प्लानिंग और समझदारी से आप त्योहार का जश्न भी मना सकते हैं और अपनी जेब का ख्याल भी रख सकते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story