Gold Price: 7 दिनों में सोना 3,170 रुपए हुआ महंगा! क्या फिर ₹1 लाख पार जाएगा गोल्ड? जानिए एक्सपर्ट की राय

10g Gold Price to Cross ₹1.10 Lakh?
Gold Price: लगातार उतार-चढ़ाव के बीच इस हफ्ते गोल्ड की कीमतों ने जोरदार छलांग लगाई है। सिर्फ 7 दिनों में सोना ₹3,170 महंगा हो गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 17 मई को जहां सोने की कीमत ₹92,301 प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 24 मई तक यह बढ़कर ₹95,471 पर पहुंच गई। इस तरह सिर्फ एक हफ्ते में सोने की कीमतों में ₹3,170 की बढ़त देखने को मिली है।
सोने के दाम में तेजी का यह सिलसिला संकेत दे रहे हैं कि जल्द ही गोल्ड ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के आंकड़े तक को पार कर सकता है? ऐसे में बाजार के रुझान और विशेषज्ञों की राय जानना निवेशकों के लिए बेहद जरूरी हो गया है। आइए जानें कि क्या सोना सच में 1 लाख का आंकड़ा पार कर सकता है...
क्या ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड पार करेगा गोल्ड?
इस साल सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, और अब यह सवाल चर्चा में है कि क्या सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकता है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें $3,700 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। इस अनुमान के आधार पर यदि भारतीय बाजार में इसे कैल्कुलेट किया जाए, तो प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1.10 लाख तक जा सकती है।
यदि वैश्विक परिस्थितियाँ, डॉलर में कमजोरी, ब्याज दरों में कटौती और जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता जैसी स्थितियाँ बनी रहती हैं, तो सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना सकती हैं।
मात्र 5 महीनों में सोना 19 हजार रुपए हुआ महंगा
साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की चमक लगातार बढ़ रही है, जिससे यह साल निवेशकों के लिए अब तक काफी फायदेमंद साबित हुआ है। 1 जनवरी 2025 को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव ₹76,162 था, जो 24 मई तक बढ़कर ₹95,471 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी महज पांच महीनों में सोने की कीमतों में ₹19,309 की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है।
तुलना करें तो पूरे साल 2024 में सोना केवल ₹12,810 महंगा हुआ था। वहीं, 2025 में अब तक गोल्ड की सबसे ऊंची कीमत 21 अप्रैल को दर्ज की गई, जब सोना ₹99,100 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।