अब PF डिटेल्स बस एक क्लिक में: EPFO ने लॉन्च किया 'पासबुक लाइट', क्लेम सेटलमेंट हुआ और फास्ट

EPFO Passbook lite launch
X

EPFO Passbook lite 

EPFO ने 'पासबुक लाइट' फीचर लॉन्च किया है, जिससे PF बैलेंस, कॉन्ट्रिब्यूशन और विदड्रॉल अब सीधे मेंबर पोर्टल पर देखे जा सकेंगे। साथ ही PF ट्रांसफर और क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया भी तेज़ और आसान हुई।

EPFO Passbook lite: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर पोर्टल पर नया फीचर ‘पासबुक लाइट’ लॉन्च किया है। इस सुविधा के ज़रिए कर्मचारी अब सीधे पोर्टल पर ही अपने PF कॉन्ट्रिब्यूशन, विदड्रॉल और बैलेंस देख सकते हैं।

यह फीचर केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्री मनसुख मंडाविया ने लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा कर्मचारियों के लिए PF ट्रैकिंग को पहले से अधिक आसान और तेज़ बनाएगी।

क्या है 'पासबुक लाइट'?

'पासबुक लाइट' PF पासबुक का सिंपल वर्ज़न है, जो अब सीधे EPFO मेंबर पोर्टल पर उपलब्ध है। इसमें एक जगह पर दिखाई देगा:

  • मासिक कॉन्ट्रिब्यूशन
  • विदड्रॉल और सेटलमेंट
  • मौजूदा PF बैलेंस

अब अलग पोर्टल पर लॉगिन करने की ज़रूरत नहीं होगी। इस सुविधा से न सिर्फ़ यूज़र्स को आसानी होगी बल्कि पुराने पासबुक पोर्टल का लोड भी कम होगा।

एक क्लिक में PF ट्रांसफर सर्टिफिकेट

पहले नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर के लिए Form-13 भरना पड़ता था और पुराने-नए ऑफिस के बीच समन्वय करना होता था। अब EPFO ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है। कर्मचारी अब सिर्फ़ एक क्लिक में PF ट्रांसफर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।

फास्ट PF क्लेम सेटलमेंट

पहले PF ट्रांसफर, एडवांस विदड्रॉल या रिफंड जैसी प्रक्रियाओं में कई अधिकारियों की मंज़ूरी लगती थी, जिससे देरी होती थी। लेकिन अब EPFO ने इस प्रक्रिया को आसान कर दिया है।

  • ऑटोमेटेड अप्रूवल
  • तेज़ प्रोसेसिंग
  • ऑनलाइन ट्रैकिंग

कर्मचारी अब ऑनलाइन ही अपने ट्रांसफर एप्लिकेशन का स्टेटस देख सकेंगे।

कर्मचारियों को कैसे मिलेगा फायदा?

EPFO की यह नई पहल कर्मचारियों के लिए पारदर्शी, तेज़ और पेपरलेस सिस्टम लेकर आई है। लाखों सदस्य अब अपने PF बैलेंस तुरंत चेक कर पाएंगे, ट्रांसफर और क्लेम की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर पाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story