EPFO 3.0: नौकरीपेशा के लिए गुड न्यूज, ईपीएफओ लाया 'पासबुक लाइट', जानें क्या-क्या फायदे हैं

EPFO 3.0 Benefits passbook lite
X

ईपीएफओ पासबुक लाइट सेवा लेकर आया है। 

EPFO 3.0: ईपीएफओ ने नौकरीपेशा लोगों के लिए पासबुक लाइट लॉन्च किया है, जिससे सदस्य आसानी से योगदान और बैलेंस की डिटेल देख सकेंगे। जॉब बदलने पर पीएफ ट्रांसफर भी अब आसान होगा।

EPFO 3.0 Benefits: नौकरीपेशा लोगों के लिए गुड न्यूज है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने अपने EPFO 3.0 सुधार के तहत कई अहम बदलाव किए हैं। इनमें सबसे खास है ‘पासबुक लाइट’ फीचर, जिसके जरिए अब सदस्य तेजी से अपनी कटौती, निकासी और बैलेंस समरी देख सकेंगे।

अभी तक कर्मचारियों को पीएफ डिटेल देखने के लिए अलग पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था। इससे पासवर्ड सिंक न होने जैसी दिक्कतें आती थीं। अब नए फीचर के जरिए यह झंझट खत्म हो जाएगा। हालांकि, अगर कोई सदस्य पूरी डिटेल और पूरा व्यू देखना चाहता है तो पुराना पासबुक पोर्टल अभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह सुधार न सिर्फ पासबुक पोर्टल का लोड घटाएगा बल्कि ऑपरेशनल तेजी भी लाएगा।

पीएफ ट्रांसफर हुआ आसान

जॉब बदलने पर कर्मचारियों को पीएफ ट्रांसफर कराने में कई दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। खासकर Annexure K, जो ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है, पहले केवल पीएफ ऑफिसों के बीच साझा होता था। अब सदस्य इसे सीधे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

इससे कर्मचारी यह देख पाएंगे कि उनका पुराना बैलेंस और सर्विस पीरियड सही तरह से नए खाते में अपडेट हुआ या नहीं। साथ ही यह एक स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड भी रहेगा, जो भविष्य में पेंशन की कैलुकेशन में काम आएगा।

तेज़ होगी क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया

ईपीएफओ ने अब अनुमोदन की प्रोसेस को भी सरल कर दिया है। पहले कई सेवाओं के लिए बड़े अधिकारियों से मंजूरी लेनी पड़ती थी, जिससे प्रक्रिया लंबी हो जाती थी।

अब असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर या उससे नीचे के अधिकारियों को भी ये अधिकार दिए गए हैं। इसमें पीएफ ट्रांसफर, एडवांस, रिफंड, ब्याज एडजस्टमेंट और अन्य दावों की मंजूरी शामिल है। इससे न सिर्फ प्रोसेसिंग टाइम घटेगा बल्कि जवाबदेही भी बढ़ेगी। कर्मचारी अब आसानी और पारदर्शिता के साथ सेवाएं पा सकेंगे।

EPFO के ये बदलाव कर्मचारियों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं। पासबुक लाइट से खाता चेक करना होगा आसान, वहीं, ट्रांसफर के साथ क्लेम सेटलमेंट भी तेज़ होगा। यह सब मिलकर कर्मचारियों के लिए पीएफ से जुड़ी सेवाओं को काफी सुगम बना देगा।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story