लाखों कर्मचारियों के लिए काम की खबर: EPFO ने नौकरी छोड़ने की तारीख को लेकर किया बड़ा बदलाव, नोट कर लें डिटेल

How to update your job leaving date online EPFO Services
X

नौकरी छोड़ने की तारीख को लेकर EPFO ने बड़ा बदलाव किया है। 

ईपीएफओ ने अब कर्मचारियों को खुद अपनी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने की सुविधा दी है। इससे पीएफ निकासी, पीएफ ट्रांसफर और पेंशन क्लेम में आने वाली दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

EPFO Date of Exit: ईपीएफओ ने अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए अब डेट ऑफ एग्जिट (नौकरी छोड़ने की तारीख) को खुद अपडेट करने की सुविधा दे दी है। पहले यह काम सिर्फ कंपनी का एचआर या नियोक्ता करता था, जिससे अक्सर देरी,बार-बार फॉलो-अप और क्लेम रिजेक्ट जैसी परेशानियां होती थीं लेकिन अब कर्मचारी खुद ऑनलाइन लॉगिन करके यह तारीख अपडेट कर सकते।

नौकरी छोड़ने की तारीख पर पीएफ विड्रॉल, पीएफ ट्रांसफर और पेंशन क्लेम का अहम हिस्सा है। अगर यह तारीख गलत हो या दर्ज न हो, तो सिस्टम क्लेम को आगे बढ़ने ही नहीं देता। इसलिए सही तारीख का रिकॉर्ड जरूरी है।

क्यों जरूरी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करना?

PF ट्रांसफर या फाइनल सेटलमेंट करते समय ईपीएफओ सिस्टम सबसे पहले आपकी नौकरी छोड़ने की तारीख देखकर ही प्रक्रिया शुरू करता है। अगर यह गायब हो, गलत हो, या PF योगदान की डेट से मेल न खाती हो, तो क्लेम अटक जाता है। अब कर्मचारी खुद तारीख अपडेट कर सकेंगे, जिससे पुराने या बंद पड़े कंपनियों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।

कौन-सी चीजें होनी चाहिए तैयार?

आपका यूएएन एक्टिवेटेड होना चाहिए। साथ ही ईपीएफओ मेंबर ई-सेवा का पासवर्ड याद होना चाहिए। इसके अलावा आधार UAN से लिंक और वेरिफाइड होना चाहिए। आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय होना जरूरी है क्योंकि ओटीपी इसी पर आएगा। बेहतर होगा कि आपके पास आखिरी सैलरी स्लिप, अपॉइंटमेंट लेटर या रिलीविंग लेटर भी हो

ईपीएफओ पोर्टल पर डेट ऑफ एग्जिट ऐसे अपडेट करें

  • ईपीएफओ मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर अपने UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • ऊपर दिए गए मेन्यू में मैनेज सेक्शन में जाएं।
  • यहां मार्क एग्जिट या उससे मिलते-जुलते ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके यूएएन से जुड़े सभी मेंबस आईडी दिखेंगे। जिस नौकरी की तारीख अपडेट करनी है, उसे चुनें।
  • नया फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको डेट ऑफ एग्जिट दर्ज करनी है।
  • तारीख PF की आखिरी योगदान तिथि से पहले नहीं हो सकती।
  • सबमिट करने पर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। OTP डालते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कुछ ही समय में यह अपडेट आपकी ईपीएफओ प्रोफाइल और पासबुक में दिखने लगता है। इसके बाद पीएफ ट्रांसफर या विड्रॉल में आने वाली पुरानी नौकरी छोड़ने की तारीख वाली समस्या दूर हो जाती है।

अगर पुरानी कंपनी बंद हो चुकी या जवाब नहीं दे रही?

यह सुविधा ऐसे कर्मचारियों के लिए वरदान है जिनकी पुरानी कंपनियां बंद हो गई हैं या एचआर रिस्पॉन्ड नहीं करता। अब आप खुद एग्जिट मार्क कर सकते हैं, बशर्ते आपका केवायसी पूरा हो। ईपीएफओ केवल तभी अतिरिक्त जांच करता है, जब तारीखों में भारी गड़बड़ी मिले। इसलिए अपने डॉक्यूमेंट संभालकर रखें।

अभी क्यों ठीक कराएं?

बहुत से लोग पीएफ निकालने या ट्रांसफर करने के समय ही डेट ऑफ एग्जिट की दिक्कत समझते हैं। अगर आप अभी इसे ठीक कर लेंगे, तो भविष्य में कोई देरी, तनाव या क्लेम रिजेक्ट की समस्या नहीं आएगी। EPFO की यह नई सुविधा कर्मचारियों को अपने पीएफ रिकॉर्ड पर पूरा नियंत्रण देती है—और अनावश्यक HR निर्भरता खत्म करती है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story