UAN-Aadhar Linking: EPFO ने फिर बढ़ाई UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन, नहीं किया तो होंगे 2 बड़े नुकसान

EPFO ने UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन बढ़ाई।
UAN activation-Aadhar linking Deadline: नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया है। अब कर्मचारी इस प्रक्रिया को घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने तय समय सीमा तक यह जरूरी काम नहीं किया, तो आपको कई महत्वपूर्ण फायदे नहीं मिल पाएंगे, जिनमें ईएलआई योजना और डिजिटल सेवाएं शामिल हैं।
EPFO ने ट्विटर (अब X) पर जानकारी दी कि PF खाताधारक अब 30 जून 2025 तक अपने UAN नंबर को एक्टिवेट और आधार से लिंक कर सकते हैं। यह सुविधा ऑनलाइन मोड में घर बैठे भी पूरी की जा सकती है, बशर्ते आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो और EPFO पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो।
Important Update!
— EPFO (@socialepfo) June 2, 2025
The last date for activating UAN and Aadhaar seeding in your bank account has been extended to June 30, 2025. Please take timely action to avoid inconvenience and ensure seamless access to EPFO services.#EPFOwithYou #EPFOmembers #HumHainNaa #EPFO #ईपीएफओ #EPF… pic.twitter.com/rrQtmT06lx
UAN एक्टिवेशन कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं
- Activate UAN पर क्लिक करें
- आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर डालें
- ये बात जरूर याद रखें कि मोबाइल नंबर आधार से जरूर लिंक हो।
- इसके बाद आधार ओटीपी वेरिफिकेशन प्रोसेस होगा।
- Get Authorization Pin पर क्लिक करके ओटीपी हासिल करें।
- इसके बाद ओटीपी को भरकर एक्टिवेशन को पूरा कर लें।
- UAN एक्टिवेट हो जाएगा और SMS से सूचना भी मिलेगी
अगर नहीं किया लिंकिंग तो क्या होगा नुकसान?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपने यूएएन एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन मिस की तो बड़े नुकसान हो सकते हैं।
ELI स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा
बजट 2024-25 में शुरू की गई Employment Linked Incentive (ELI) स्कीम का लाभ DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए मिलता है। इसके लिए आधार-लिंक्ड बैंक खाता और UAN जरूरी है। बिना लिंकिंग के यह आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी।
EPFO की डिजिटल सेवाएं बंद हो जाएंगी
UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग न करने पर आप EPFO की कई ऑनलाइन सेवाओं से वंचित रह जाएंगे:
- ऑनलाइन क्लेम (पैसे निकालना, ट्रांसफर, एडवांस)
- पासबुक देखना
- रियल टाइम क्लेम ट्रैकिंग
- इमरजेंसी में यह बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है।
अगर आप EPFO से जुड़े फायदे और डिजिटल सेवाएं लगातार पाना चाहते हैं, तो 30 जून 2025 से पहले UAN को एक्टिवेट करें और आधार से लिंक जरूर करें। यह प्रक्रिया सरल है और EPFO पोर्टल से घर बैठे पूरी की जा सकती है।
(प्रियंका कुमारी)