एलन मस्क की नेटवर्थ 750$ बिलियन डॉलर पार: इतनी संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स, जानें क्यों हुआ इजाफा?

Elon Musk Net worth: एलन मस्क की नेटवर्थ 750$ बिलियन डॉलर पार हो गई है।
Elon Musk Net worth: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ऐसे पहले शख्स बन गए, जिनकी कुल संपत्ति 700 अरब डॉलर (67.1 लाख करोड़) के आंकड़े को पार कर गई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी अनुमानित नेटवर्थ अब करीब 749 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जिससे उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
मस्क की संपत्ति में यह जबरदस्त उछाल डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद आया। कोर्ट ने टेस्ला के लिए साल 2018 में तय किए गए मस्क के स्टॉक आधारित वेतन पैकेज को दोबारा बहाल कर दिया है। इस पैकेज की मौजूदा कीमत करीब 140 अरब डॉलर आंकी जा रही। ये भारत के शीर्ष 40 सबसे अमीरों की कुल वेल्थ के बराबर है।
एलन मस्क की नेटवर्थ 700 बिलियन डॉलर
इससे पहले एक निचली अदालत के जज ने कहा था कि मस्क ने टेस्ला बोर्ड के सदस्यों पर गलत तरीके से प्रभाव डाला था और इसी वजह से उस रिकॉर्डतोड़ वेतन पैकेज को मंजूरी मिली। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिसंबर को दिए अपने फैसले में उस राय को आंशिक रूप से पलटते हुए कहा था कि मस्क इस पैकेज के हकदार हैं।
पिछले महीने 1 ट्रिलियन डॉलर का वेतन प्लान मंजूर हुआ था
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब टेस्ला बोर्ड ने पहली बार यह पैकेज मंजूर किया था, तब यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट वेतन पैकेज था। हालांकि अब यह रिकॉर्ड भी टूट चुका। दरअसल, पिछले महीने टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क के लिए एक नया 1 ट्रिलियन डॉलर का वेतन प्लान मंजूर किया था। यह अब तक किसी भी सीईओ को दिया गया सबसे बड़ा संभावित पैकेज माना जा रहा। नवंबर में टेक्सस के ऑस्टिन में हुई टेस्ला की एनुअल मीटिंग में इस प्रस्ताव को 75% शेयरधारकों का समर्थन मिला।
हालांकि यह पूरा पैसा मस्क को यूं ही नहीं मिलेगा। इसके लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। सबसे अहम शर्त यह है कि आने वाले 10 साल में टेस्ला का मार्केट कैप 1.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना चाहिए।
यह वेतन योजना कुल 12 हिस्सों (ट्रांच) में बंटी हुई है। हर ट्रांच में टेस्ला के लिए एक बड़ा कारोबारी लक्ष्य तय किया गया। अगर मस्क इन सभी लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं, तो उन्हें टेस्ला के अतिरिक्त 12% शेयर मिल सकते हैं। कुल मिलाकर, एलन मस्क न सिर्फ टेक और ऑटो सेक्टर में, बल्कि दौलत के मामले में भी नई ऊंचाइयों को छूते नजर आ रहे।
एलन मस्क की दौलत और ताकत सिर्फ टेस्ला तक सीमित नहीं है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले मस्क कई और हाई-टेक और महंगे वेंचर्स के मालिक और प्रमुख हैं। यही वजह है कि उनकी नेटवर्थ दुनिया के किसी भी अरबपति से कहीं आगे निकल चुकी है।
मस्क स्पेक्सएक्स के फाउंडर और सीईओ हैं। यही कंपनी रीयूजेबल रॉकेट टेक्नोलॉजी और स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क के लिए जानी जाती है। स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष उद्योग में अमेरिका की स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है और नासा के साथ भी अहम साझेदारी निभा रही है।
इसके अलावा मस्क की कंपनियों में न्यूरालिंक भी शामिल है, जो दिमाग और कंप्यूटर को जोड़ने वाली ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस तकनीक पर काम कर रही है। वहीं, द बोरिंग कंपनी शहरों में ट्रैफिक कम करने के लिए अंडरग्राउंड टनल और नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित कर रही।
सोशल मीडिया की दुनिया में भी मस्क की बड़ी मौजूदगी है। वह X Corp के मालिक हैं, जिसके तहत पहले ट्विटर के नाम से जाना जाने वाला प्लेटफॉर्म अब एक्स के रूप में काम कर रहा है। इसके साथ ही मस्क xAI नाम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी भी चला रहे हैं, जो आर्टिफिशियल रिसर्च और डेवलपमेंट पर फोकस करती है।
फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, मस्क की संपत्ति उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज से करीब 500 अरब डॉलर ज्यादा है। यह अंतर खुद में एक रिकॉर्ड है।
कम लोग जानते हैं कि मस्क ने कुछ समय के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के साथ भी काम किया था। वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी से जुड़े, जिसका मकसद सरकारी खर्च कम करना और सिस्टम को ज्यादा कुशल बनाना था। मस्क ने इस भूमिका में बिना सैलरी के विशेष सलाहकार के तौर पर सेवाएं दीं।
(प्रियंका कुमारी)
