ED की बड़ी कार्रवाई: सट्टेबाजी ऐप केस में एक्शन, युवराज सिंह, सोनू सूद समेत कई सेलेब्स की संपत्तियां जब्त

ईडी ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में युवराज सिंह, सोनू सूद की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है।
ED Action in Betting case: प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया। इस केस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, एक्ट्रेस नेहा शर्मा, मॉडल उर्वशी रौतेला की मां और बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा की संपत्तियां अटैच की गईं हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक यह मामला एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के अवैध लेन-देन से जुड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने ये कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है। जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उन्हें अपराध की आय यानी प्रोसिड्स ऑफ क्राइम माना गया है। यह सारा मामला कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़ा है, जो कुराकाओ में रजिस्टर्ड बताया जा रहा।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि सोनू सूद की करीब 1 करोड़ रुपये की संपत्ति, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये की संपत्ति, युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति और रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इसके अलावा एक्ट्रेस नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये, बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा की 47 लाख रुपये और उर्वशी रौतेला की मां की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी अटैच की गईं।
जांच एजेंसी का कहना है कि इन सभी सेलेब्रिटीज़ को पहले भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ईडी की जांच में सामने आया है कि इन लोगों को कथित तौर पर सट्टेबाजी ऐप के प्रमोशन के बदले भुगतान किया गया था, जिसे एजेंसी ने अवैध कमाई माना है।
इससे पहले भी ईडी इस केस में बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। कुछ समय पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां इसी मामले में अटैच की गई थीं।
ईडी अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सट्टेबाजी ऐप के जरिए कितना पैसा भारत में आया, कहां-कहां खर्च हुआ और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
(प्रियंका कुमारी)
