सरकार लेने जा रही बड़ा एक्शन: दवा कंपनियां एक ही नाम की अलग-अलग दवाइयों से नहीं कर सकेंगी धोखा

दवा कंपनियां एक ही नाम की अलग-अलग दवाइयों से नहीं कर सकेंगी धोखा
X
भारत में दवाइयों की गलत ब्रांडिंग और भ्रामक प्रचार पर CDSCO सख्त नियम लाने जा रहा है। एक ही ब्रांड नाम से अलग फार्मूलेशन बेचने पर बड़ी कार्रवाई होगी।

(एपी सिंह ) नई दिल्ली। देश में दवाइयों की गलत ब्रांडिंग और भ्रामक प्रचार पर अब बड़ी सख्ती देखने को मिल सकती है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ऐसी नई गाइडलाइंस बनाने में जुटा है, जिनका मकसद दवा कंपनियों की उस चाल पर लगाम लगाना है, जिसमें वे अलग-अलग फार्मूलेशन को एक ही ब्रांड नाम से बाजार में बेच देती हैं। यह ट्रेंड आम लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है, क्योंकि ग्राहक मान लेते हैं कि एक ही नाम वाली हर दवा का असर और उपयोग समान होगा-जबकि हकीकत बिल्कुल उलट हो सकती है।

कई कंपनियां किसी मशहूर दवा ब्रांड की लोकप्रियता का फायदा उठाकर उसी नाम से नई दवा लॉन्च कर देती हैं, चाहे उसका उपयोग पूरी तरह अलग हो। उदाहरण के लिए, किसी दर्द निवारक दवा के नाम से खांसी की दवा या एंटीबायोटिक तक लॉन्च कर दी जाती है। आम मरीज को लगता है कि यह उसी तरह असर करेगी, जबकि उसमें मौजूद सक्रिय तत्व (Active Ingredients) बिल्कुल अलग होते हैं। इससे गलत दवा लेने का खतरा बढ़ जाता है और मरीज की सेहत पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं।

CDSCO को लग रहा है कि यह प्रैक्टिस अब सिर्फ मार्केटिंग ट्रिक नहीं रही, बल्कि एक बड़ा सुरक्षा जोखिम बन चुकी है। कई बार डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी ब्रांड नाम देखकर दवा दे देते हैं, बिना यह समझे कि कंपनी ने इसमें नया फार्मूलेशन डाल दिया है। ऐसे में गलत इलाज की संभावना बढ़ जाती है, जो मरीज को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियामक यह विचार कर रहा है कि किसी दवा ब्रांड को तभी मंजूरी दी जाए जब उसका नाम उसके वास्तविक फार्मूलेशन को भ्रमित न करे।

यानी आगे से किसी भी कंपनी को एक ही ब्रांड नाम के पीछे अलग-अलग तरह की दवाएं छिपाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसी के साथ सरकार दवाइयों के विज्ञापन नियमों को भी और मजबूत करने जा रही है। फिलहाल प्रिस्क्रिप्शन दवाओं का विज्ञापन आम जनता के लिए पहले से ही पूरी तरह प्रतिबंधित है। लेकिन कई कंपनियां इस नियम को दरकिनार करते हुए वितरकों, स्टॉकिस्टों और आयातकों के जरिए परोक्ष विज्ञापन कर देती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story