Diwali Muhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग 20 या 21 अक्टूबर...किस दिन और कितने बजे होगी? ये कैसे रेगुलर मार्केट से अलग

Diwali Muhurat Trading 2025
X

Diwali Muhurat Trading 2025: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग का समय क्या है। 

Diwali Muhurat Trading 2025: इस बार 20 या 21 अक्टूबर, किस दिन शेयर बाजार में दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग होगी और सामान्य बाजार से इस दिन की क्या अहमियत होती है। आइए जानते हैं।

Diwali Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए दिवाली का दिन इस साल भी खास रहने वाला है। मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन इस बार 21 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा, यानी दिवाली के दिन। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ने ऐलान किया है कि यह विशेष ट्रेडिंग सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। यह एक घंटे का अलग और पारंपरिक ट्रेडिंग सत्र होता है, जो सामान्य बाजार समय से अलग होता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग हर साल दिवाली के दिन होने वाला एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सेशन है। यह सिर्फ कारोबार का मौका नहीं, बल्कि सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस परंपरा की शुरुआत सैकड़ों साल पहले हुई थी और इसे हिंदू नववर्ष की शुरुआत के रूप में देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन निवेश करना पूरे साल के लिए शुभ फल देता है।

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन और निवेश की परंपरा

दिवाली के दिन व्यापारी और निवेशक लक्ष्मी पूजन करते हैं और उसके बाद मुहूर्त ट्रेडिंग में भाग लेते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से धन और समृद्धि प्राप्त हो, इसी भावना से इस दिन लोग शेयर बाजार में छोटे या प्रतीकात्मक निवेश करते हैं। कई परिवार इस अवसर को नया वित्तीय अध्याय शुरू करने के रूप में भी मनाते हैं, भले ही बाजार की स्थिति कैसी भी हो।

सामान्य ट्रेडिंग से कैसे अलग यह सेशन

सामान्य दिनों में शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:15 बजे से 3:30 बजे तक खुलता है लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सिर्फ एक घंटे के लिए बाजार खुलता है। यह सत्र अनिवार्य नहीं होता लेकिन इसका धार्मिक और सांकेतिक महत्व बहुत बड़ा है। इसी वजह से इस दौरान बाजार में उत्साह और ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से कहीं अधिक देखे जाते हैं।

निवेशकों के लिए क्यों है खास?

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन छोटा होता है लेकिन कई निवेशक इसे शुभ शुरुआत के रूप में देखते हैं। कुछ लोग इस दौरान नए निवेश करते हैं, तो कुछ अपने पोर्टफोलियो में बदलाव लाते हैं। एनालिस्टों के मुताबिक, इस एक घंटे में बाजार का मूड और सेंटीमेंट देखने लायक होता है क्योंकि निवेशक इसे पूरे साल की वित्तीय समृद्धि का संकेत मानते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story