Digital Gold Scams: डिजिटल गोल्ड में निवेश से पहले रहें सावधान! जानिए कैसे पहचानें असली और नकली सेलर्स

Digital gold fraud
X
डिजिटल गोल्ड फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे। 
Digital Gold Scams: डिजिटल गोल्ड की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं।फर्जी वेबसाइट, नकली निवेश प्लेटफॉर्म और हैकिंग से लोग करोड़ों गंवा रहे हैं।

Digital Gold Scams: सोने की बढ़ती कीमतों के बीच निवेशक अब तेजी से डिजिटल गोल्ड की ओर रुख कर रहे। मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिए सोने में निवेश करना अब पहले के मुकाबले आसान हो गया लेकिन इसी सुविधा का फायदा अब ठग भी उठा रहे। कई लोग डिजिटल गोल्ड स्कैम का शिकार होकर लाखों रुपये गंवा चुके।

गोल्ड फ्रॉड कई तरीके से हो रहे हैं। कई बार लोग इसका अंदाजा तक नहीं लगा पाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते।

हैकिंग और गोल्ड चोरी: हैकर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म में सेंध लगाकर ग्राहकों के अकाउंट से गोल्ड बेच देते हैं। हाल ही में आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड के 436 ग्राहकों के डिजिटल गोल्ड बेच दिए गए, जिससे कंपनी को करीब 1.95 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि कंपनी ने बाद में रकम वापस कर दी लेकिन यह घटना डिजिटल सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट है।

फर्जी गोल्ड कॉइन सेल: कई ऑनलाइन ठग वेबसाइट पर सस्ते दामों में गोल्ड कॉइन बेचने का झांसा देते हैं। अहमदाबाद के एक परिवार ने वीजे ज्वेलर्स नाम की वेबसाइट से 12.6 लाख रुपये के सिक्के खरीदे लेकिन डिलीवरी कभी नहीं मिली।

नकली निवेश प्लेटफॉर्म: कुछ स्कैमर्स फर्जी गोल्ड इन्वेस्टमेंट ऐप या वेबसाइट बनाते हैं, जो ऊंचे रिटर्न का वादा करते हैं। शुरुआत में पुराने निवेशकों को नए निवेशकों के पैसे से रिटर्न दिया जाता है लेकिन कुछ समय बाद ये प्लेटफॉर्म बंद होकर भाग जाते हैं।

फर्जी गोल्ड लोन ऑफर: कुछ ठग सोने के बदले लोन देने का दावा करते हैं। वे आपके सोने की शुद्धता कम बताकर कम कीमत तय करते हैं या छिपे चार्ज लगाकर सोना जब्त कर लेते हैं।

कैसे समझें कि गड़बड़ है

अगर कोई प्लेटफॉर्म कम जोखिम में बड़ा मुनाफा दे रहा है, तो सावधान हो जाइए। इसके अलावा अगर बीआईएस सर्टिफिकेशन का अभाव हो तो फर्जीवाड़ा हो सकता। असली गोल्ड पर हमेशा बीआईएस हॉलमार्क होता है। सेबी या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अप्रूव न होने वाले प्लेटफॉर्म पर भरोसा न करें। वहीं, अगर कोई गोल्ड निवेश के नाम पर दबाव बनाए और जल्दबाजी करे कि ऑफऱ का लाभ सीमित है तो ये ठगी की शुरुआत हो सकती है।

कैसे करें खुद को सुरक्षित

डिजिटल गोल्ड में निवेश करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। हमेशा बीआईएस सर्टिफाइड विक्रेता से ही खरीदें। प्लेटफॉर्म की ऑनलाइन रेटिंग और रिव्यू जांचें। किसी भी जल्दबाजी या दबाव में सेलिंग में न फंसें। भुगतान केवल सुरक्षित मोड में करें और ओटीपी या बैंक डिटेल किसी को न दें। डिजिटल गोल्ड एक बेहतर निवेश विकल्प हो सकता है लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story