Current Vs Tatkal Ticket: करंट और तत्काल टिकट में अंतर जानते हैं आप? जान लें कब कौन सा टिकट बुक करना है सही

current ticket and Tatkal Ticket
X

तत्काल और करंट टिकट के बीच का अंतर।

Current Vs Tatkal Ticket: इंडियन रेल्वे ने यात्रियों को करंट टिकट और तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की है। आइए जानते हैं इन दोनों टिकटों की बुकिंग में क्या अंतर होता है।

Current Vs Tatkal Ticket: आप अगर ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं और टिकट नहीं मिल पा रहा, तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं तत्काल टिकट और करंट टिकट। ये दोनों सुविधा रेलवे की तरफ से उन यात्रियों के लिए शुरू की गई हैं, जिन्हें आखिरी समय में यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन अक्सर लोग इन दोनों को एक जैसा समझ लेते हैं, जबकि इनकी बुकिंग प्रक्रिया, चार्ज और उपलब्धता में बड़ा फर्क होता है। आप भी अगर इसी गफलत में रहते हैं तो इन दोनों के बीच का अंतर समझना जरूरी है।

तत्काल टिकट एक एडवांस सुविधा है जो खासकर आपात स्थितियों के लिए बनाई गई है। इसमें यात्रियों को यात्रा से ठीक एक दिन पहले सुबह 10 बजे (AC के लिए) और 11 बजे (non-AC के लिए) टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। वहीं करंट टिकट, उन यात्रियों के लिए होता है जो सफर से कुछ घंटे पहले ही यात्रा तय करते हैं। इसे रेलवे स्टेशन या ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रेन के डिपार्चर से कुछ समय पहले तक बुक किया जा सकता है, अगर सीट बची हो।

तत्काल टिकट क्या है?

तत्काल टिकट भारतीय रेलवे की एक योजना है जो आपातकालीन यात्रा के लिए बनाई गई है। ये टिकट बुकिंग चार्ट बनने से पहले ही मिल जाता है, लेकिन इसकी कीमत सामान्य टिकट के मुकाबले ज्यादा होती है। इसकी बुकिंग आमतौर पर यात्रा से एक दिन पहले ही शुरू होती है। इस टिकट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सीट अलॉटमेंट का एक अलग कोटा होता है, और सीट मिलने की संभावना सामान्य वेटिंग टिकट की तुलना में अधिक होती है।

करंट टिकट क्या होता है?

करंट टिकट दरअसल बचे हुए रिजर्वेशन की लास्ट मिनट सेल होती है। अगर किसी ट्रेन में सीटें खाली बच जाती हैं, तो उन्हें चार्ट बनने के बाद करंट बुकिंग के लिए खोल दिया जाता है। करंट टिकट आप यात्रा से कुछ घंटे पहले IRCTC वेबसाइट या स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से बुक कर सकते हैं। इसमें किराया सामान्य ही रहता है, और यह सुविधा खासकर बड़े स्टेशनों पर ज्यादा सक्रिय रहती है।

अगर आप प्लान के बावजूद टिकट बुक नहीं कर पाए हैं, तो तत्काल टिकट एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप अचानक यात्रा करने जा रहे हैं और तत्काल भी मिस हो गया है, तो करंट टिकट बुक करना समझदारी है। दोनों ही विकल्प यात्रियों को फ्लेक्सिबल ट्रैवल की सुविधा देते हैं, बस सही समय पर सही फैसला जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story