Deepinder Goyal: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा, अब कौन संभालेगा कंपनी की कमान?

Deepinder Goyal resigns as CEO of Eternal with effect from February 1
X

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस्तीफा दे दिया है।  

Deepinder Goyal resigns: जोमैटो और ब्लिकिंट की पेरेंट कंपनी इटरनल के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अलबिंदर ढींडसा कंपनी की कमान संभालेंगे।

Deepinder Goyal resigns: इटरनल के संस्थापक और ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। कंपनी ने 21 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि गोयल 1 फरवरी 2026 से ग्रुप सीईओ की भूमिका से हट जाएंगे। उनकी जगह ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढिंडसा इटरनल के नए ग्रुप सीईओ होंगे।

दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि वह ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी छोड़ रहे लेकिन शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कंपनी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन के तौर पर बने रहेंगे। उन्होंने साफ किया कि यह फैसला किसी दबाव या कंपनी की रणनीति में बदलाव की वजह से नहीं, बल्कि उनके निजी फोकस में आए बदलाव के चलते लिया गया।

गोयल के मुताबिक, हाल के महीनों में वह कुछ ऐसे नए और हाई-रिस्क आइडियाज की ओर आकर्षित हुए हैं, जिन पर काम करना एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी के दायरे में सही नहीं। उन्होंने कहा कि अगर ये विचार इटरनल की रणनीति के तहत आते, तो वह इन्हें कंपनी के भीतर ही आगे बढ़ाते लेकिन ऐसा नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिंदर गोयल इन दिनों अपनी दूसरी कंपनियों के लिए फंड जुटाने में ज्यादा सक्रिय हैं। दिसंबर में रिपोर्ट आई थी कि वह अपनी वियरेबल्स स्टार्टअप टेंपल के लिए 50 मिलियन डॉलर जुटा रहे। इसके अलावा वह स्पेस टेक कंपनी पिक्सेल में भी करीब 25 मिलियन डॉलर का निजी निवेश करने की तैयारी में हैं। गोयल कॉन्टिन्यू नाम की लॉन्गेविटी रिसर्च यूनिट और LAT Aerospace नाम की एविएशन कंपनी भी चला रहे।

गोयल ने यह भी साफ किया कि उनकी आर्थिक स्थिति अब भी इटरनल के प्रदर्शन से जुड़ी रहेगी। उन्होंने अपने सभी अनवेस्टेड ESOPs को ESOP पूल में वापस करने का फैसला किया है, ताकि भविष्य के लीडर्स के लिए वेल्थ क्रिएशन के मौके बने रहें और शेयरधारकों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।

नई भूमिका में अलबिंदर ढिंडसा को कंपनी के रोजमर्रा के ऑपरेशंस और फैसलों की पूरी जिम्मेदारी मिलेगी। गोयल ने कहा कि ब्लिंकिट को अधिग्रहण से ब्रेकईवन तक पहुंचाने में ढिंडसा की भूमिका अहम रही है और वह इटरनल को आगे ले जाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story