क्रेडिट कार्ड घोटाला: मिनटों में ₹2.38 लाख की ठगी, रिवॉर्ड पॉइंट्स के झांसे से बचें

Credit card scam: क्रेडिट कार्ड ठगी का शिकार होने से बचें।
Credit card scam: जूनागढ़ में वन विभाग का ड्राइवर एक सुनियोजित क्रेडिट कार्ड घोटाले में ₹2.38 लाख की ठगी का शिकार हो गया। धोखेबाज ने रिवॉर्ड पॉइंट्स का लालच देकर पीड़ित को फंसाया।
मामला 13 फरवरी का है। ड्राइवर को एक महिला का फोन आया। उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया। उसने ड्राइवर को 'रिवॉर्ड पॉइंट्स' का लालच दिया। इसके बाद ड्राइवर को एक फेक ऐप, icici.apk को डाउनलोड करवाया। इसके बाद ड्राइवर को अपने कार्ड की जानकारी डालने को कहा। उसके बाद क्या हुआ होगा, आप खुद समझ ही सकते हैं। जी हां, देखते ही देखते हाई-एंड मोबाइल और क्विक डिलीवरी सेवाओं पर ₹2.8 लाख से ज्यादा की अनधिकृत शॉपिंग कर ली गई।
इसके बाद जब पीड़ित ने फोन करने वाली महिला से पूछा कि मेरे इतने पैसे क्यों कट गए तो उसने ड्राइवर को झूठा आश्वासन दिया कि काटी गई राशि अस्थायी है और रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ वापस कर दी जाएगी। जब ड्राइवर को कोई रिफंड नहीं दिया गया, तो उसे ठगी का एहसास हुआ।
इस खबर को बताने का मकसद सिर्फ इतना ही है कि आप अलर्ट रहें। बदलते तकनीकी दौर में फ्रॉड के नए-नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं। यदि आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है, तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। पहली बात- गांठ बांध लें। किसी भी लालच में नहीं आएं। अपनी निजी जानकारी किसी दूसरे को भूलकर भी शेयर नहीं करें। जब पता है कि फ्रॉड हो रहे हैं। rbi भी बार-बार सावधान करता रहता है। ऐसे में किसी के झांसे में क्यों आना।
ठग को ठेंगा दिखाएं- कैसे? जानिए
OTP, CVV या PIN कभी न बताएं
कोई भी बैंक या विश्वसनीय संस्था फोन, ईमेल या मैसेज के जरिए आपसे OTP, CVV या PIN नहीं मांगती। अगर कोई ऐसा करे, तो समझ जाएं कि ये ठग है। ऐसे समय में घबराएं नहीं। अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें।
कॉलर की पहचान चेक करें
अगर कोई फोन करके खुद को बैंक या NBFC का कर्मचारी बताए, तो कॉल काट दें। अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां से ‘संपर्क करें’ वाले नंबर पर कॉल करें और अपनी समस्या बताएं। अनजान नंबरों पर भरोसा न करें।
केवल सुरक्षित चैनल इस्तेमाल करें
व्हाट्सएप, SMS या ईमेल में आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या Google Play Store जैसे विश्वसनीय स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप का ही इस्तेमाल करें।
लेनदेन के लिए अलर्ट चालू रखें
अपने हर क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए SMS और ईमेल अलर्ट चालू करें। इससे आपको किसी भी गलत लेनदेन का तुरंत पता चलेगा और आप कार्रवाई कर सकेंगे।
शक होने पर तुरंत शिकायत करें
अगर आपको बिना अनुमति के पैसे कटने या संदिग्ध लेनदेन का पता चले, तो तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करें। अपने बैंक को सूचित करें और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करें। जल्दी कार्रवाई से नुकसान कम हो सकता है।
