Credit Card Points Vs Cash Back: आपके लिए किसमें ज्यादा फायदा? किन बातों का रखें ध्यान

कार्ड पर मिलने वाले पॉइंट्स या फिर कैशबैक क्या ज्यादा फायदे का सौदा है।
Credit Card Points Vs Cash Back: आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ खर्चों के लिए नहीं, बल्कि उससे मिलने वाले और फायदों के लिए भी करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि इन फायदों में से आपके लिए कौन सा ज्यादा बेहतर है- जैसे रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक? जवाब आपके खर्च करने की आदत और जरूरतों पर निर्भर करता है। आइए समझते हैं।
जब आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको उसके बदले कुछ पॉइंट्स मिलते हैं। इन पॉइंट्स को बाद में फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, गिफ्ट वाउचर या इलेक्ट्रॉनिक गुड्स खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, पॉइंट्स की वैल्यू हमेशा एक जैसी नहीं होती और कई बार तय समय पर इस्तेमाल न करने पर ये पॉइंट्स खत्म भी हो जाते हैं।
क्या है कैशबैक?
कैशबैक में आपको सीधे आपके खर्च का एक हिस्सा नकद के रूप में वापस मिलता है। यह रकम आपके कार्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है और बकाया भुगतान में भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसे ऐसे समझें कि अगर कोई कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 फीसदी कैशबैक देता है और आपने 1000 रुपये खर्च किए, तो आपको 50 रुपये वापस मिलेंगे।
कौन सा विकल्प ज्यादा फायदेमंद?
लचीलापन: कैशबैक बेहद आसान और सीधा है। इसमें पॉइंट्स की वैधता, कैटलॉग या जटिल नियमों की चिंता नहीं करनी पड़ती। वहीं, पॉइंट्स आपको तरह-तरह के रिडेम्प्शन विकल्प देते हैं, लेकिन उनकी वैल्यू अलग-अलग हो सकती है।
पैसे की कीमत: कैशबैक पर आपको तय पर्सेंट सीधे मिलता है। लेकिन हाई-एंड रिडेम्प्शन (जैसे फ्लाइट टिकट) के लिए पॉइंट्स की वैल्यू कई बार कैशबैक से ज्यादा फायदेमंद हो सकती।
उपयोग की आसानी: कैशबैक समझने और पाने में आसान है जबकि पॉइंट्स रिडीम करने के लिए पोर्टल, न्यूनतम पॉइंट्स और पार्टनर नियमों से गुजरना पड़ सकता।
एनुअल फीस: ज्यादा रिवॉर्ड देने वाले कार्ड्स की सालाना फीस आम तौर पर ज्यादा होती है। दूसरी ओर, कैशबैक कार्ड्स कम या बिना एनुअल फीस के आते हैं, जो बजट-फ्रेंडली यूजर्स के लिए बेहतर होते हैं।
यानी क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स और कैशबैक दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। अगर आप ज्यादा यात्रा करते हैं या ब्रांडेड शॉपिंग पसंद करते हैं, तो पॉइंट्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। वहीं, अगर आप सीधा-सादा फायदा चाहते हैं, तो कैशबैक कार्ड आपके लिए बेस्ट हैं।
(प्रियंका कुमारी)
