CoinDCX Crypto Exchange Hack: हैकर्स ने उड़ाए 367 करोड़ रुपए, कंपनी ने कहा- ग्राहकों का फंड सुरक्षित

CoinDCX Crypto Exchange Security Breach
X

CoinDCX पर बड़ा साइबर हमला, हैकर्स ने उड़ाए $44 मिलियन, कंपनी ने क्या कहा?

क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX को बड़ा झटका लगा है। हैकर्स ने कंपनी से करीब $44 मिलियन (लगभग 367 करोड़ रुपये) चुरा लिए हैं। हालांकि कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि ग्राहकों के फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं और नुकसान कंपनी की अपनी ट्रेजरी से कवर किया जाएगा।

CoinDCX Crypto Exchange Hack: भारत के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हैकर्स ने प्लेटफॉर्म से लगभग $44 मिलियन (करीब 367 करोड़ रुपए) उड़ा लिए हैं। यह घटना शनिवार सुबह सामने आई, जिसके बाद कंपनी ने तत्काल जांच शुरू कर दी।

क्या ग्राहकों का नुकसान होगा?

CoinDCX ने स्पष्ट किया है कि इस हैक का ग्राहकों के फंड्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हैकर्स ने जिस अकाउंट को निशाना बनाया, वह सिर्फ एक पार्टनर एक्सचेंज पर लिक्विडिटी प्रोविजनिंग के लिए इस्तेमाल होता था। को-फाउंडर सुमित गुप्ता ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बताया कि ग्राहकों की सभी एसेट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और जो नुकसान हुआ है, उसे कंपनी की ट्रेजरी रिजर्व से कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का फंड रिजर्व इतना मजबूत है कि वह इस नुकसान की भरपाई कर सकता है।

CoinDCX प्लेटफॉर्म का अपडेट

इस घटना के बाद CoinDCX ने एहतियात के तौर पर अपनी Web3 ट्रेडिंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, लेकिन अब यह सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। हालांकि, कंपनी ने किसी भी तरह की ट्रेडिंग या INR विड्रॉल्स को नहीं रोका है। सुमित गुप्ता ने ग्राहकों से घबराकर अपनी क्रिप्टो एसेट्स न बेचने की अपील करते हुए कहा, ''पैनिक सेल न करें, यह बेवजह नुकसान और खराब प्राइस की वजह बन सकता है।''

रिकवरी प्रोसेस शुरू

कंपनी के अनुसार, सिक्योरिटी और ऑपरेशंस टीम इंटरनल जांच कर रही है और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर फंड्स का पता लगाने और सिस्टम की कमजोरियों को सुधारने पर काम कर रही है। CoinDCX ने बताया कि वह अपने एक्सचेंज पार्टनर के साथ मिलकर फंड्स को रिकवर करने की कोशिश कर रही है और जल्द ही बग बाउंटी प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा, जिससे एथिकल हैकर्स को सिस्टम की कमजोरियां पकड़ने पर इनाम दिया जाएगा।

WazirX पर भी हुआ था साइबर अटैक

CoinDCX का यह मामला भारत में क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते साइबर हमलों की तरफ इशारा करता है। इससे पहले WazirX पर भी बड़ा साइबर अटैक हो चुका है, जिसमें हैकर्स ने $230 मिलियन से ज्यादा की क्रिप्टो करेंसी चुराई थी। ऐसे में अब देश की अन्य क्रिप्टो कंपनियां भी अलर्ट मोड पर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story