बड़ी डील: $1 अरब+ डील की दहलीज पर Coforge, आज बोर्ड मीटिंग में फंडरेजिंग पर बड़ा फैसला संभव

Coforge Encora deal
X

आईटी सर्विसेज कंपनी Coforge एक अरब डॉलर से अधिक के संभावित अधिग्रहण की अंतिम बातचीत में है।

आईटी सर्विसेज कंपनी Coforge एक अरब डॉलर से अधिक के संभावित अधिग्रहण की अंतिम बातचीत में है। कैलिफोर्निया स्थित डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी Encora के अधिग्रहण को लेकर आज बोर्ड मीटिंग में फंडरेजिंग पर फैसला हो सकता है। जानिए इस डील का मतलब और बाजार पर असर।

Coforge Encora deal: आईटी सर्विसेज कंपनी कोफोर्ज एक बड़े रणनीतिक कदम की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। बाजार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कोफोर्ज एक वैश्विक डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी के अधिग्रहण की बातचीत के अंतिम चरण में है। सूत्रों के अनुसार यह कैलिफोर्निया स्थित डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी एन्कोरा है। एन्कोरा के संभावित अधिग्रहण की अनुमानित वैल्यू एक अरब डॉलर से अधिक हो सकती है। अगर यह सौदा पूरा होता है, तो यह आईटी सर्विसेज सेक्टर के सबसे बड़े सौदों में से एक माना जाएगा। इस संभावित अधिग्रहण से कोफोर्ज की तकनीकी क्षमताएं मजबूत होंगी। कोफोर्ज खास तौर पर क्लाउड, डेटा और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है। इस सौदे से कोफोर्ज को अंतरराष्ट्रीय बाजारों, खासकर अमेरिका और अन्य विकसित क्षेत्रों में अपने क्लाइंट बेस और ऑपरेशनल नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिल सकती है।

कोफोर्ज की बोर्ड मीटिंग इस पर होगा विचार

आईटी सेवाओं के वैश्विक बाजार में जहां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की मांग तेजी से बढ़ रही है, वहां ऐसे अधिग्रहण कंपनियों को प्रतिस्पर्धा में आगे रखने का जरिया बनते हैं। सूत्रों के अनुसार, कोफोर्ज इस बड़े अधिग्रहण के लिए कर्ज और इक्विटी दोनों का मिश्रण इस्तेमाल कर सकती है। इसी क्रम में कंपनी ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 26 दिसंबर, शुक्रवार को उसके बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें फंडरेजिंग के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसी दिन शाम को कंपनी एक एनालिस्ट मीटिंग भी आयोजित करेगी, जिससे यह संकेत मिलता है कि प्रबंधन निवेशकों और बाजार को अपनी रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी देना चाहता है।

कोफोर्ज के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी यह डील

बताया जाता है कि कोफोर्ज और एन्कोरा के बीच बातचीत जारी है। हालांकि दोनों कंपनियों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एन्कोरा एक जानी-मानी डिजिटल और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसे प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल का समर्थन हासिल है। एन्कोरा की स्थापना वेणु राघवन ने की थी और एडवेंट इंटरनेशनल द्वारा बहुलांश हिस्सेदारी खरीदे जाने के दो साल बाद कंपनी ने एचसीएलटेक के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी आनंद बीर्जे को अपना सीईओ नियुक्त किया। एन्कोरा तकनीक-आधारित उद्योगों में काम करने वाली कंपनियों को डिजिटल और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सेवाएं देती है। वर्ष 2023 तक कंपनी के पास अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र सहित 40 से अधिक स्थानों पर 9,000 से ज्यादा कर्मचारी थे।

(एपी सिंह की रिपोर्ट)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story