IPO Alert: भारत कोकिंग कोल का आईपीओ 9 जनवरी से, कोल इंडिया बेचेगी 10% हिस्सेदारी

Bharat coking coal ipo: भारत कोकिंग कोल का आईपीओ 9 जनवरी से खुलेगा।
IPO Alert: देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड नए साल 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO लाने जा रही। कंपनी ने 2 जनवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। आईपीओ की बोली 9 जनवरी से खुलेगी।
यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। प्रमोटर कोल इंडिया अपनी 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जो कंपनी की कुल चुकता इक्विटी का 10% है। इस इश्यू से मिलने वाली पूरी रकम कोल इंडिया को जाएगी, भारत कोकिंग कोल को कोई नया फंड नहीं मिलेगा।
RHP के मुताबिक, आईपीओ लाने का मकसद ऑफर फॉर सेल को पूरा करना और कंपनी के शेयरों को शेयर बाजार में लिस्ट कराना है। एंकर निवेशकों के लिए एक दिन की बोली 8 जनवरी को खुलेगी जबकि आम निवेशक 13 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी को फाइनल होगा और कंपनी के शेयर 16 जनवरी से बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
इस आईपीओ में कर्मचारियों के लिए 2.32 करोड़ शेयर और शेयरहोल्डर्स के लिए 4.65 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं। नेट पब्लिक ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।
1972 में स्थापित मिनी रत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 2025 में देश के कुल कोकिंग कोल उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 58.5% रही। कंपनी झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला क्षेत्र में काम करती है।
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कंपनी का उत्पादन 30.51 मिलियन टन था, जो फाइनेंशियल ईयर 2025 में बढ़कर 40.50 मिलियन टन हो गया। हालांकि, सितंबर 2025 को खत्म छह महीनों में उत्पादन घटकर 15.75 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 19.09 मिलियन टन था।
सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 34 ऑपरेशनल माइंस हैं, जिनमें अंडरग्राउंड, ओपनकास्ट और मिक्स माइंस शामिल हैं। इसके अलावा, स्टील इंडस्ट्री के लिए कोयले की गुणवत्ता सुधारने के मकसद से कंपनी पांच कोल वॉशरी चला रही और तीन नई वॉशरी विकसित कर रही है।
वित्तीय नतीजों की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 25 में कंपनी का मुनाफा 20.7% घटकर 1,240.2 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मुनाफे में भारी गिरावट आई है। इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज हैं।
(प्रियंका कुमारी)
