Car Sale in June: जून में कार कंपनियों को लगा झटका! मारुति सुजुकी, टाटा की सेल्स गिरी, जानिए किसने काटा मुनाफा

car sales by indian companies in june
X

जून महीने में भारतीय कार बाजार की खरीद फरोख्त।

Car Sale in June: जून के महीने में कार खरीदने वालों की संख्या में गिरावट देखी गई है। मारुति, टाटा की सेल्स गिरी हैं, जानते हैं किन कंपनियों को फायदा हुआ है।

Car Sale in June: जून 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मिला-जुला महीना साबित हुआ है। जहां देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई, वहीं कुछ अन्य कंपनियों ने इस महीने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। खासतौर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियों की बिक्री में सकारात्मक वृद्धि देखी गई, जो कि उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं और मजबूत एसयूवी डिमांड की ओर इशारा करता है।

कोरोना के बाद इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ चुकी है, लेकिन अब बाजार प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं की बदलती पसंद को दर्शा रहा है। ऐसे में हर कंपनी को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा ताकि वह बाजार में अपनी पकड़ बनाए रख सके। आइए विस्तार से जानते हैं जून 2025 में किस कंपनी की कितनी कारें बिकीं और किन कंपनियों को झटका लगा।

मारुति सुजुकी: गिरावट का सामना

मारुति सुजुकी ने जून 2025 में कुल 1,67,993 यूनिट की बिक्री की, जो कि जून 2024 के मुकाबले 6% कम है। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 1,79,228 यूनिट बेची थीं। इसके अलावा, डीलरों को भेजी गई पैसेंजर वाहनों की संख्या भी 13% घटकर 1,18,906 यूनिट रही। यह लगातार दूसरा महीना है जब मारुति को गिरावट का सामना करना पड़ा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा: मजबूत प्रदर्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14% की ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने 78,969 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर रही। खास बात यह रही कि एसयूवी सेगमेंट में कंपनी को 18% ग्रोथ मिली, जो बताता है कि उपभोक्ता महिंद्रा की थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी सीरीज़ को पसंद कर रहे हैं। कंपनी का निर्यात भी 1% बढ़कर 2,634 यूनिट तक पहुंच गया।

हुंडई मोटर इंडिया: मामूली गिरावट

हुंडई की जून 2025 की बिक्री 6% घटकर 60,924 यूनिट रह गई, जो कि पिछले साल 64,803 यूनिट थी। घरेलू बिक्री में भी 12% की गिरावट दर्ज की गई, जो ब्रांड के लिए चिंता का विषय बन सकती है।

टाटा मोटर्स: घरेलू बाजार में दबाव

टाटा मोटर्स ने जून 2025 में 65,019 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल की 74,147 यूनिट्स की तुलना में 12% कम है। यह गिरावट दर्शाती है कि कंपनी को मौजूदा बाजार में अपने पोर्टफोलियो और कीमतों की रणनीति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।

टोयोटा: शानदार ग्रोथ

टोयोटा की सेल्स में 10% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने जून 2025 में 26,453 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 23,959 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूज़र जैसे मॉडल्स को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story